पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मनसाराम पुल, मंझेली के समीप शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया। बेलौरी-सनोली मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर और कार की टक्कर में कार सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना के एसआई मणिलाल बैठा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेजा। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान रामपुर घुसकी, वार्ड संख्या 8 निवासी बमबम कुमार (29 वर्ष) और नया टोला हासदा, वार्ड 46 निवासी अरुण कुमार साह के रूप में हुई है। दो अन्य घायल युवकों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जीएमसीएच पूर्णिया में जारी है। परिजनों के अनुसार, बमबम अपने तीन दोस्तों के साथ गुलाबबाग क्षेत्र में एक जन्मदिन पार्टी में शामिल होने गया था। रात में लौटते समय उनकी कार को पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरी और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर लिया है और फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। मुफस्सिल थाना प्रभारी सुदिन राम ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया।