पूर्णिया में सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। हथियार के साथ 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान सहायक खजांची इलाके के भट्ठा बाजार झंडा चौक निवासी दमन स्नेही उर्फ दमदम सिंह(27), चकमक सिंह(19), बड़हरा कोठी के अलीगंज निवासी बिक्कू उर्फ विवेक अमन (34), अमित कुमार सिंह (31) और भागलपुर के गोपालपुर निवासी मिलिंद कुमार सिंह(24) के तौर पर हुई है। एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि एक घर में हथियार के साथ बदमाशों के छिपे होनी की सूचना मिली थी। इनपुट के आधार पर विशेष टीम का गठन किया। टीम ने इनपुट के आधार पर छापेमारी की। पुलिस की रेड पड़ते ही बदमाश भागने की कोशिश करने लगे। हालांकि इससे पहले ही दबोचा। पूछताछ में स्पष्ट जवाब न मिलने पर तलाशी लेनी शुरू की। क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है घर में छिपाकर रखी गई एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, चार चक्का वाहन और 6 मोबाइल फोन बरामद हुआ। मौके से मिले हथियार और वाहन को जब्त कर थाना लाया गया है। मोबाइल फोन की तकनीकी जांच भी कराई जा रही है ताकि इनके नेटवर्क और आपराधिक कनेक्शन का पता लगाया जा सके। गिरफ्तार बदमाशों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।