पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने की शुभमन की तारीफ:बोले-जैसा कोच, वैसा ही चेला; कोचिंग के बारे में युवराज और गंभीर से सीखना चाहिए

भारत-इंग्लैंड के बीच चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया। शुभमन गिल इंग्लैंड में 250 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर गिल ने 269 रनों की शानदार पारी खेलते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। यह पारी इसलिए खास रही क्योंकि गिल ने न सिर्फ अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया, बल्कि इंग्लैंड में टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले इकलौते भारतीय कप्तान भी बन गए हैं। बतौर कप्तान यह उनका केवल दूसरा टेस्ट और तीसरी पारी थी, जिसमें उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने खुशी जाहिर की। जैसा योगराज सिंह ने शुभमन गिल की बैटिंग पर बताया कोचिंग देना युवराज और गंभीर से सीखना चाहिए
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने कहा कि जायसवाल वाहियात शॉट पर आउट हुए। बेटा युवराज सिंह कोचिंग देने वाले बैटसमैन को सारा दिन टीवी पर बैठकर देखता है, फोन पर उसे बताता है कि क्या चीज कैसे करनी है। फिर चाहे वो शुभमन गिल हो, अभिषेक शर्मा हो या फिर अर्शदीप सिंह, ये सभी युवराज सिंह से सीखे हैं। योगराज ने आगे कहा कि आउट होना एक पाप की तरह है, अगर आप नॉट आउट आते हैं तो उससे पता चला है कि आपकी की हुई गलतियां सुधर रही हैं। युवराज सिंह ने शुभमन गिल को कोचिंग दी है। शुभमन गिल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। खिलाड़ियों को कोचिंग कैसे देनी चाहिए, यह युवराज सिंह और गौतम गंभीर से सीखना चाहिए। अगर ब्रायन लारा 400 रन बना सकते हैं, तो हम क्यों नहीं। योगराज बोले- जैसा कोच, वैसा चेला होता है
योगराज ने कहा कि जैसा कोच, वैसा चेला होता है। युवराज ने अपने स्टूडेंट्स को मां-बाप की तरह ट्रीट किया है। प्लेयर को अगर हम लोग प्यार करते हैं तो डांटते भी हम ही हैं। शुभमन गिल एक अच्छा प्लेयर है, वह कुछ भी कर सकता है। आगे-आगे देखिए होता है क्या। शुभमन की इस शानदार पारी की चारों ओर सराहना हो रही है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने कहा कि गिल एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और उन्होंने अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया है। योगराज ने इस मौके पर अपने बेटे युवराज सिंह को भी याद किया और भारतीय क्रिकेट पर गर्व जताया। उन्होंने कहा कि शुभमन गिल वो पौधा है, जिसे लगाया तो उसके मां बाप ने है, मगर उसका माली युवराज सिंह है। युवराज सिंह की देखरेख में पला वो पौधा आज एक तोहफा है। इंग्लैंड में 250+ रन बनाने वाले पहले भारतीय
शुभमन गिल इंग्लैंड में 250 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले इंग्लैंड की धरती पर सुनील गावस्कर (221 रन, 1979) और राहुल द्रविड़ (217 रन, 2002) ने दोहरे शतक लगाए थे, लेकिन कोई भी 250 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। गिल की इस पारी ने विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। कोहली ने 2018 में इसी मैदान पर बतौर कप्तान 149 रन बनाए थे, जो अब तक इंग्लैंड में किसी भारतीय कप्तान का सर्वोच्च स्कोर था। इतना ही नहीं गिल इंग्लैंड में टेस्ट में डबल सेंचुरी बनाने वाले पहले एशियाई कप्तान भी बन गए हैं। उनसे पहले श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान ने 2011 में लॉर्ड्स में 193 रन बनाए थे, जो किसी एशियाई कप्तान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *