हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली कुश्ती खिलाड़ी सरिता मौर मां बन गई हैं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। सरिता ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो पोस्ट साझा कर यह जानकारी दी। लिखा- नई जर्नी शुरू। हालांकि उन्होंने अपने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया। इसे ईमोजी से छिपा दिया था। फेसबुक अकाउंट पर डाली इसी फोटो में सरिता और उनके पति राहुल मान काफी खुश नजर आ रह है। यह दोनों की पहली संतान है। बेटे के साथ दोनों की फोटो हॉस्पिटल के अंदर की है। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। बता दें कि सरिता ने एक मार्च 2017 में खेड़ा गांव निवासी अंतरराष्ट्रीय पहलवान राहुल मान के साथ शादी की थी। राहुल, सरिता के कोच भी रहे हैं। वर्तमान में राहुल रेलवे में नौकरी करते है। सरिता 3 साल पहले विश्व कुश्ती रैंकिंग में नंबर-1 पर रही हैं। एशियाई चैंपियनशिप में कई बार पदक जीत चुकी हैं। सरिता ने लगातार दो पोस्ट साझा की
सरिता मोर ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा, विद ब्लेसिंग्स ऑफ गॉड एंड विश ऑफ यू ऑल, वी हैव बीन बलेस्ड बाई ए बेबी ब्वाय। ए न्यू जर्नी बिगिन्स,फिल्ड विद टिनी फीट एंड एंडलैस लव, वेलकम टू द वर्ल्ड, अवर बेबी ब्वाय। वहीं दूसरी पोस्ट में उन्होंने संस्कृत का एक श्लोक साझा किया, जिसमें लिखा है- ओइम कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणतः क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः । प्रेग्नेंसी के वक्त सरिता ने फेसबुक पर की थी पोस्ट
प्रेग्नेंसी के दौरान भी सरिता ने दो पोस्ट की थी। एक पोस्ट में लिखा था कि ताकत रुकती नहीं, बल्कि रूपांतरित होती है। कुश्ती के मैदान से लेकर मातृत्व के सफर तक, हर पड़ाव एक जंग है, हर कदम एक जीत। कभी कुश्ती में दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी रही, आज मैं मां बनने के बाद अब तक की सबसे खूबसूरत चैंपियनशिप की तैयारी कर रही हूँ। दूसरी पोस्ट में लिखा था- हर चैंपियन के पीछे कोई न कोई ऐसा होता है जो विश्वास करता है, साथ देता है और आगे बढ़ाता है। मैट पर और मैट के बाहर, दोनों जगह मेरी ताकत बनने के लिए शुक्रिया। यह सफर हमारा है। सरिता मोर का अंतरराष्ट्रीय पहलवान बनने का सफर…