प्रयागराज की लड़की को सऊदी शेख के पास भेजते:पीड़िता बोली- खिदमत कैसे करनी है, ट्रेनिंग देने वाले थे, इससे पहले ही भाग गई

प्रयागराज में ‘द केरल स्टोरी’ जैसा मामला सामने आया है। फूलपुर की जिस दलित लड़की को केरल ले जाकर मुस्लिम कन्वर्ट किया गया। उसको उर्दू और मुस्लिम रिवायतों की ट्रेनिंग देकर सऊदी के शेख के पास भेजने की तैयारी थी। लड़की के मुताबिक, इसके बदले केरल के उस ट्रेनिंग सेंटर को चलाने वालों को लाखों रुपए मिलने थे। सामने आया कि मुस्कान (बदला हुआ नाम) को वर्क वीजा पर सऊदी भेजने की तैयारी थी। मुस्कान ने जांच एजेंसियों को बताया- ट्रेनिंग सेंटर पर इस वीजे को ‘खद्दामा वीजा’ कहा जा रहा था। सऊदी में मुस्कान को शेख की खिदमत कैसे करनी है? ये पता चलने से पहले ही वो हॉस्टल से भागने में कामयाब हो गई। केरल पुलिस की मदद से उसे प्रयागराज लाया गया। ATS और प्रयागराज विजिलेंस ने लड़की मुस्कान से 5 घंटे की लंबी पूछताछ की। अब प्रयागराज पुलिस केरल में एक्टिव इस गैंग के काम करने के तौर तरीके को ट्रेस कर रही है। सऊदी भेजने से पहले लड़की को मुस्लिम कन्वर्ट क्यों किया गया, क्या ये आतंकी गतिविधि है, लड़कियों की सप्लाई को लेकर सेट प्लान क्या था? इसको लेकर दैनिक भास्कर ऐप टीम ने जांच कर रहे अधिकारियों से बात की। पढ़िए रिपोर्ट… ट्रेनिंग में हर वो बात सिखाते, जो एक मुस्लिम के लिए जरूरी
बुधवार को पुलिस मुस्कान को कोर्ट में पेश करने लाई थी। जज के सामने बयान रिकॉर्ड होने के बाद पुलिस लड़की को वापस बाल कल्याण समिति (CWC) ले जाया जा रहा था। इस दौरान लड़की ने अपनी स्टोरी टुकड़ों में सुनाई। लड़की ने कहा- मुझे एक छोटे से कमरे में रखा गया था। वहां पर यूं तो और भी लड़कियां लाकर ट्रेंड की जा रही थी, मगर कोई किसी से बात नहीं कर सकता था। क्योंकि वो लोग छोटी गलती पर भी सजा देते थे, भूखा-प्यासा रखते थे। हम लोग किसी भी चीज से इनकार नहीं कर सकते थे। वो जब कहते कि उर्दू सीखो तो हम मौलाना के सामने बैठकर शब्दों को दोहराते रहते। वो कहते कि बिना हिजाब डाले, कोई बच्चा सामने नहीं आएगा। वहां हर चीज बताई और सिखाई जाती, जो एक मुस्लिम के लिए जरूरी होती है। एक दिन मेरे कमरे के बाहर खड़े 3-4 लोग आपस में बात कर रहे थे। वो कह रहे थे- इस लड़की को सऊदी भेजना है, ट्रेनिंग में कोई कमी न रखना…वरना बहुत नुकसान होगा। मैं उस दिन जान गई कि अगर यहां से निकल नहीं पाई, तो मुझे कोई ढूंढ भी नहीं पाएगा। फिर 14 मई को मुझे जिस छोटे कमरे में रखा जाता था। उसके बगल के कमरे में मुझे एक मोबाइल मिल गया। इससे मैंने फूलपुर में अपनी मां को काल किया। उन्हें अपनी लोकेशन दी, कहा कि दोबारा कॉल न करें, वरना ये लोग मुझे मार डालेंगे। ताज अहम कड़ी, लोकेशन केरल में मिली
केरल स्टोरी में एक और खास किरदार सामने आया। मुस्कान के मुताबिक, केरल में मो. ताज उर्फ ताजउद्दीन से मिलवाया गया। वो भी यूपी से लड़कियों को केरल लाने, उनका धर्म परिवर्तन करने, ट्रेनिंग और फिर खाड़ी देशों तक सप्लाई करने की एक कड़ी है। अब तक पुलिस को ताज नहीं मिला है। दिलकशा (बदला हुआ नाम) और कैफ ने पुलिस कस्टडी में कहा- ताज ज्यादा केरल में ही रहता है। वह कभी कभार प्रयागराज तक फ्लाइट से आता था। ताज का जो पता दिलकशा और कैफ ने पुलिस को बताया, वो फेक निकला है। ताज का कोई बैकग्राउंड भी पुलिस के पास नहीं है। ऐसे में प्रयागराज पुलिस और ATS केरल पुलिस की मदद से अब ताज को ढूंढ रही है, ताकि इस मामले की कड़ियों को जोड़ा जा सके। ताज की आखिरी लोकेशन केरल में मिली है। पुलिस और ATS की एक टीम को केरल भेजा गया है, अब तक जो भी नाम सामने आए हैं, उनमें ताज को सबसे अहम कड़ी बताया जा रहा है। DCP ने कहा- ये संगठन राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लड़कियों को धकेल रहा
कोर्ट में पेशी के बाद शाम होने की वजह से मुस्कान को शेल्टर होम ‘सखी’ में रखा गया है। अब उसको मां के सुपुर्द किया जाएगा। डीसीपी (गंगानगर जोन) कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया- पीड़ित की मां की शिकायत पर मोहम्मद कैफ और उसकी नाबालिग साथी लड़की पर केस दर्ज कर लिया गया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। आरोपी संगठित गिरोह चलाते हैं, जो नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर कर आतंकवादी और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में धकेलने का काम करते हैं। इस मामले में पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। इसके लिए 3 टीम बनाई गई हैं। पीड़िता को प्रयागराज के वन स्टाफ सेंटर भेजा गया है। अब पूरा मामला जानिए… जॉब दिलाने के बहाने दिलकशा को केरल लेकर गए
यूपी के प्रयागराज की नाबालिग दलित लड़की को केरल में आतंकी बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने नाबालिग लड़की को अगवा किया। उसे प्रयागराज से केरल ले गए। जबरन धर्म परिवर्तन कराया। फिर उसे जिहाद के नाम से ट्रेनिंग देने लगे। इसी बीच पीड़ित वहां से भागकर केरल के एक रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां रेलवे पुलिस को उसने आपबीती सुनाई। केरल पुलिस ने प्रयागराज पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस नाबालिग को लेकर प्रयागराज आई। पीड़ित की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मोहम्मद कैफ और उसकी साथी एक नाबालिग लड़की को अरेस्ट कर लिया है। आरोपियों के गिरोह में कौन-कौन शामिल हैं? यह गिरोह अब तक कितने लोगों को शिकार बना चुका है? इसकी जांच के लिए पुलिस की 3 टीमें बनाई गई हैं। डीसीपी ने बताया- 28 जून को एक दलित महिला ने फूलपुर थाने में शिकायत की थी। इसमें बताया था- 8 मई को मेरी नाबालिग बेटी (15 साल) गांव में ही कोटेदार के यहां शादी की दावत में गई थी, लेकिन वहां से नहीं लौटी। एक दिन मेरे पास बेटी का फोन आया। बेटी ने बताया, गांव की रहने वाली मुस्लिम समुदाय की एक नाबालिग (16) ने मेरा ब्रेनवॉश किया। वह मुझे केरल लेकर गई। यहां आरोपी ने मेरा धर्म परिवर्तन करा दिया। प्रयागराज पुलिस नाबालिग की तलाश में थी। इसी बीच, केरल की रेलवे पुलिस ने प्रयागराज पुलिस को फोन करके नाबालिग दलित के बारे में जानकारी दी। पुलिस पीड़ित नाबालिग को प्रयागराज लेकर आई। ब्रेन वॉश कर केरल ले गई, जिहाद की ट्रेनिंग दी
दलित नाबालिग ने पुलिस को बताया- आरोपी लड़की ने मेरा ब्रेन बॉश किया। मुझे पैसे देने का लालच दिया। वह मुझे अपने साथ ले गई। उसके दोस्त लिलहट गांव निवासी मोहम्मद कैफ (19) ने हम दोनों को गाड़ी से प्रयागराज जंक्शन स्टेशन तक पहुंचाया। इस दौरान मोहम्मद कैफ ने मेरे साथ छेड़खानी की। आरोपी लड़की मुझे पहले दिल्ली ले गई। फिर ट्रेन से ही केरल लेकर पहुंची। यहां आरोपी लड़की ने मुझे कुछ संदिग्ध लोगों से मिलवाया। इन लोगों ने पहले मुझे पैसे का लालच दिया, फिर मेरा जबरन धर्म परिवर्तन कराया और जिहाद के लिए दबाव बनाया। एक दिन मैं मौका पाकर वहां से भाग निकली। रेलवे स्टेशन पर पुलिस के पास गई और आपबीती सुनाई। केरल पुलिस ने मेरे परिवार वालों और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मुझे केरल में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के सुपुर्द कर दिया गया। इसके बाद फूलपुर पुलिस पहुंची और मुझे घर लेकर आई। मां बोली- बेटी ने फोन कर कहा, मुझे बचा लो
पीड़ित मां ने बताया- एक दिन मेरे पास बेटी ने फोन किया। उसने बताया कि उसे केरल में बंधक रखा है। उसका धर्म परिवर्तन करा दिया। उसने रोते हुए मुझसे कहा- मम्मी मुझे बचा लो। फिर मैं पुलिस के पास पहुंची और शिकायत दी। जब पुलिस में मैंने शिकायत दी तो आरोपियों ने फोन कर मुझे जान से मारने की धमकी दी। ……………… यूपी से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… मुस्लिमों पर जुल्म हो रहा, तुम्हें बदला लेना होगा: आतंकी ट्रेनिंग लेने वाली लड़की बोली-केरल में स्लीपर सेल बना रहे, प्रयागराज में 5 घंटे पूछताछ प्रयागराज के फूलपुर की जिस दलित नाबालिग लड़की को 3 हजार किलोमीटर दूर केरल में 49 दिन रखा गया। उससे सोमवार को ATS ने 5 घंटे तक पूछताछ की। दलित लड़की को ले जाने वाले लड़के और लड़की से भी ATS ने सवाल-जवाब किए। एजेंसी जानना चाहती थी कि किस इस्लामिक संगठन ने लड़की को ट्रेनिंग दी। उसको कहां-कहां रखा गया? किस टॉस्क के लिए तैयार किया जा रहा था? पढ़िए पूरी खबर…. प्रयागराज में चंद्रशेखर नजरबंद, 5 हजार समर्थकों ने किया बवाल:15 गाड़ियां तोड़ीं, सड़क पर पलटाईं आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद को रविवार को प्रयागराज में हाउस अरेस्ट कर लिया गया। वह कौशांबी और करछना में हाल में हुई घटनाओं के पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने जा रहे थे। फिर वह अपने समर्थकों के साथ सर्किट हाउस में ही धरने पर बैठ गए। वहीं, हाउस अरेस्ट के विरोध में चंद्रशेखर के 5000 समर्थकों ने करछना इलाके में सड़क पर जमकर हंगामा किया। पुलिस की गाड़ियां तोड़ दीं और बसों पर पथराव कर दिया। पुलिस की 8 और बसों समेत 7 प्राइवेट गाड़ियों में तोड़फोड़ की। पूरी खबर पढ़िए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *