प्रयागराज में चाकू से युवक का गला काटा:हाईवे पर शव रखकर जाम लगाया, परिजनों ने कहा- आरोपियों को अरेस्ट करो

प्रयागराज में दिन दहाड़े एक युवक की हत्या कर दी गई। युवक का गला चाकू से काट दिया गया। फिर चाकू से सीने में 3 से 4 वार किए गए। इसके बाद हमलावर युवक मौके से फरार हो गया। मोहब्बतगंज से परिजन मौके पर पहुंचे। युवक अरशद अली की लहूलुहान बॉडी को रीवा हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया गया। दोनों तरफ की लेन को बंद करवा दिया गया। पुलिस मौके पर पहुंची, शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया, मगर परिजन बोले कि आप आरोपी को पकड़कर लाइए, हम जाम खोल देंगे। इसके बाद ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लेकर जाइएगा। लाइन इंस्पेक्टर बृज किशोर गौतम और मौजूद फोर्स भीड़ को समझाने का प्रयास कर रही है। यह घटना नैनी के नए यमुना पुल डांडी चौराहे पर राजपूत ढाबे के पास की है। अब तस्वीरें देखिए ई- रिक्शा बेचकर पैसे लेने घर से निकला और हत्या हो गई
नैनी के मोहब्बतगंज में रहने वाले तस्लीम का 35 वर्षीय बेटा अरशद अली शुक्रवार की दोपहर को घर से निकला था। परिवार के मुताबिक, उसने आज अपना ई रिक्शा बेचा था। पैसा देने के लिए खरीदार ने बुलाया था, मगर उसको पैसा मिला नहीं था। फिर वह घर वापस लौट रहा था। यहां नए पुल पर उसके ऊपर हमला हो गया। घर में पत्नी रशीदा बेगम और तीन बच्चे रहमत, बरकत और बेटी आयात है। वह धनवान ग्राम प्रधान दिलीप तिवारी की कार भी चलाता था। हत्या के बाद पुल के पास मौजूद लोगों ने बताया कि हमला करने आया युवक चापड़ लेकर वहां अरशद का इंतजार कर रहा था। उसके आते ही हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस हमलावर को ट्रेस करने …………….. ये भी पढ़ें : प्रयागराज की ‘यदुवंशी शेरनी’ ने हथियारों संग बनाए VIDEO:पुलिस ने मुकदमा लिखा तो बोली- प्रशासन हमको फेमस कर रहा युवती अपनी कमर में अवैध तमंचा लगाकर, पिस्टल और राइफल लहराते हुए एक्शन करते दिखाई दे रही है। उसकी सभी रील दबंगई वाले गानों पर हैं। एफआईआर लिखे जाने के बाद भी युवती ने दबंगई दिखाई। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। कैप्शन में लिखा- ‘प्रशासन हमको फेमस करने की कोशिश कर रहा है।’ पढ़िए पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *