प्रयागराज में पेड़ से बन्दर ने लुटाए 500 के नोट:बाइक की डिग्गी में रखे लाखों रूपये की लेकर भागा बन्दर, जमीन रजिस्ट्री के पैसे थे

प्रयागराज के सोरांव तहसील के अन्दर सोमवार को एक बन्दर पेड़ पर चढ़ कर नोटों की बारिश करने लगा जिससे हडकंप मच गया लोग इकट्ठा हो गए और नोट बटोरने लगे देखते देखते बन्दर ने लाखों रूपये की बारिश कर दी जिसे देख हर कोई दंग रह गया तहसील के आजाद सभागार के सामने खड़ी एक बाइक की डिग्गी को एक बंदर ने पहले खोला, फिर उसमें रखे कागजों को छोड़कर पैसों की गड्डी निकाल ली और पास ही लगे पीपल के पेड़ पर चढ़ गया। जब वहां मौजूद अधिवक्ताओं और फरियादियों ने यह नजारा देखा तो हड़कंप मच गया। शोर सुनकर बंदर और ऊंचाई पर चढ़ गया। फिर उसने पॉलिथीन में से पैसों की गड्डी निकाली, रबरबैंड तोड़ा और पैसों को उड़ाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते 500-500 रुपये के नोट नीचे गिरने लगे। वहां मौजूद लोग दौड़ पड़े और नोट इकट्ठा करने लगे। देखिए तस्वीरें….. इस घटना को देखकर बाइक का मालिक हैरान-परेशान खड़ा रह गया। उसकी सांसें अटक गईं क्योंकि उसे पता ही नहीं चला कि उसकी डिग्गी से पैसे कैसे निकल गए। एक फरियादी के मुताबिक, बंदर पहले आया, डिग्गी खोली, पॉलिथीन निकाली और जब पेड़ पर चढ़ा तो किसी ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसके बाद पता चला कि पॉलिथीन में पैसों की गड्डियां थीं। फिलहाल यह मामला पूरे तहसील परिसर में चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में पैसों को लेकर खड़े हुए सवाल लोगों के अनुसार बताया गया की पैसों को लेकर भुक्त भोगी जमीन की रजिस्ट्री कराने तहसील आया था। आखिर डिग्गी में पार्सल की थैली में पैक कर क्यों इतनी बड़ी रकम का पैसा रखा गया था? ऐसी क्या मजबूरी थी कि बाइक की डिग्गी में इतना पैसा रखना पड़ा? और रजिस्ट्री कराने के लिए जो सरकार ने ₹20000 नगद में निर्धारित किए है तो नकद इतना पैसा लेकर डिग्गी में रखना सवालिया निशान खड़ा करता है। फिलहाल भुक्तभोगी अपनी पहचान बताने से इनकार कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *