प्रयागराज में 3 जनवरी से शुरू हो रहे माघ मेले से पहले साधु-संतों ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि उन्हें अब तक न तो मेले में रहने के लिए जमीन नहीं दी गई है और न ही सुविधा पर्ची का कुछ पता है। दरअसल, 100 से ज्यादा साधु-संत मेला प्राधिकरण कार्यालय के बाहर मंगलवार रात से ही धरने पर बैठे हैं। इस बीच SDM तपन मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने संतो को हटने के लिए कहा। इसे लेकर संतों और एसडीएम के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान एक संत उनके पैरों पर गिर पड़ा। कहने लगा कि हमें जमीन दे दीजिए, नहीं तो जेल भेज दीजिए। SDM किसी तरह कार्यालय के अंदर पहुंचे। उनके जाते ही संतों ने बाहर हंगामा कर दिया। जमकर नारेबाजी करने लगे। धरने पर अड़े संत, कहा- मांग पूरी होने तक नहीं उठेंगे
धरना दे रहे संतों ने कहा- जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वे यहां से नहीं उठेंगे। अब वे या तो अपने मठ-आश्रम लौटेंगे या फिर प्रशासन उन्हें जेल भेज दे। पुलिस फोर्स तैनात, प्रवेश पर रोक
साधु-संतों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए मेला प्राधिकरण कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एहतियातन किसी भी व्यक्ति को कार्यालय परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। पूरे इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। खबर अपडेट की जा रही है…