‘मेरे अब्बू ने किसी का धर्मांतरण नहीं कराया। पड़ोसी से जानवर बांधने को लेकर झगड़ा हुआ था। फिर पुलिस को एक एप्लिकेशन दिया गया। जिसमें हिन्दू से मुस्लिम बनाने का आरोप लगाया गया। मेरे अब्बू को गलत तरीके से फंसा दिया गया। वह गुनहगार नहीं हैं। हम लोग खुद हिंदू से मुस्लिम बने हैं। हमारा परिवार यह काम नहीं करता है।’ यह बात मौलाना हिदायतउल्ला की बड़ी बेटी सिद्दीका ने कही। बुधवार को सिद्दीका ने दैनिक भास्कर रिपोर्टर से बात की। उन्होंने कहा- मेरा परिवार बेहद गरीब है। केवल अब्बू ही कमाने वाले थे। उन्हें भी फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेज दिया गया। बेटी बोली- अब्बू को गलत तरीके से फंसाया गया
सिद्दीका ने कहा- मैं और मेरी छोटी बहन अब्बू से मुलाकात करने जिला जेल गए थे। मैं वहां अब्बू से मिली। उन्होंने मुझसे कहा- उन्होंने कुछ नहीं किया। उनका कोई दोष नहीं है। फर्जी तरीके से फंसा दिया गया है। बताया कि हम झूंसी चमनगंज कनिहार रोड पर रहते हैं। पूरे मोहल्ले में सिर्फ हमारा एक घर ही मुस्लिम है। बाकी सभी हिन्दू घर हैं। मेरे घर में मैं और 2 बहनों के अलावा मेरी मां है। मेरे अब्बू हिदायतउल्ला बस्ती के रहने वाले हैं। 1984 में हिंदू से मुस्लिम बना था मौलाना
1984 में वह हिन्दू से मुस्लिम बन गए। इसके बाद वह चमनगंज में किराए के मकान में परिवार के साथ रहने लगे। बाद में 50 वर्गगज जमीन खरीदकर अपना मकान बनवा लिया। वह मूल रूप से दलित समुदाय से है। बेटी ने बताया कि 5 साल पहले राम बिहारी नाम का एक व्यक्ति का निकाह रायबरेली में सलमा के साथ कराया था। मगर राम बिहारी का धर्म परिवर्तन नहीं कराया था। वह पहले ही मुस्लिम बनकर आया था। इसी आरोप में मेरे अब्बू को फंसा दिया गया। मोहल्ले में सन्नाटा, लोगों को नहीं था अंदाज़ा
आरोपी हिदायतुल्लाह के घर के आसपास के लोग दहशत में हैं। लोग अपने बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि हमें यह मालूम है कि हिदायतुल्लाह मौलाना का काम करता था। लेकिन वह धर्मांतरण में लिप्त था, यह हैरान कर देने वाला है। हमें अब यहां रहने में डर लग रहा है। मोहल्ले के एक बुजुर्ग ने बताया- हिदायतुल्लाह करीब 1984 में प्रयागराज आया था। उसने नाहरपुर रोड पर 50 वर्ग जमीन लेकर मकान बनाया और यहीं बस गया। वो किसी से ज्यादा मतलब नहीं रखता था। जब आया था, तो शांत स्वभाव का आदमी लगता था। कुछ दिन बाद पता चला कि वह बीडी यादव कॉलेज, चमनगंज में उर्दू पढ़ाने लगा है। कुछ साल बाद पता चला कि अब वो निकाह करवाने का काम भी करने लगा है। पर धर्मांतरण का मामला सुनकर हमें विश्वास नहीं हुआ, कि ये ऐसा भी कर सकता है। अब पढ़िए कैसे खुला पूरा मामला अधिवक्ता की शिकायत से खुला पूरा मामला सिविल लाइंस के एक अधिवक्ता की शिकायत के बाद यह मामला सामने आया। अधिवक्ता ने बताया कि मौलाना हिदायतुल्लाह हिंदू युवकों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन करवा रहा था और निकाह पढ़वा रहा था। पता चला कि चमनगंज में किराये पर रहने वाले मूल रूप से सरायइनायत निवासी रामबिहारी का नाम बदलकर उसने ताज मोहम्मद कर दिया और फर्जी दस्तावेजों से निकाह करा दिया। रामबिहारी इस कदर डरा हुआ है कि वो किसी से बातचीत करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। अब तक की कार्रवाई और जांच
एसीपी झूंसी विमल किशोर मिश्रा ने बताया- आरोपी से पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं। उसके संपर्कों और आर्थिक लेनदेन की जांच जारी है। यह भी देखा जा रहा है कि कहीं वह किसी संगठित धर्मांतरण नेटवर्क से जुड़ा तो नहीं। अब उसके मोबाइल डेटा, बैंक ट्रांजैक्शन और निकाह कराने वालों की सूची भी खंगाली जा रही है। फर्जी दस्तावेजों से निकाह, घर से मिली मुहरें और सर्टिफिकेट
पुलिस ने हिदायतुल्लाह पर एक हिंदू युवक राम बिहारी का धर्म परिवर्तन कराकर उसका नाम ताज मोहम्मद रखने और फिर रायबरेली की युवती सलमा से निकाह कराने का आरोप लगाया है। हिदायतुल्लाह पर धर्मांतरण कराने और फर्जी निकाह सर्टिफिकेट बनाने का भी आरोप है। पुलिस ने उसके घर से फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट, मुहरें और निकाह बुकलेट बरामद किया है। बुकलेट में 10-11 निकाह की बात सामने आई है। इनमें जो नाम दर्ज मिले हैं उनमें से कुछ प्रयागराज से बाहर के जिलों जैसे बस्ती और रायबरेली से जुड़े हुए हैं। इससे शक है कि हिदायतुल्लाह किसी नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है। ————————–
ये खबर भी पढ़ें
यूपी की लुटेरी दुल्हन कस्टडी में मुस्कुराती रही, VIDEO; हाथ में मेहंदी, जींस-टीशर्ट पहने थी, कुंवारों को निशाना बनाती थी यूपी की लुटेरी दुल्हन काजल को हरियाणा के गुरुग्राम से बुधवार को अरेस्ट किया गया है। वह सरस्वती इन्क्लेव में छिप कर रह रही थी। कस्टडी में वह मुस्कुराती नजर आई। जींस और टीशर्ट पहने हुई थी। हाथों में मेहंदी भी लगाई थी। काजल मथुरा के गोवर्धन की रहने वाली है। वह यूपी, हरियाणा, राजस्थान के कुंवारे लड़कों को अपने जाल में फंसाती थी। पूरी खबर पढ़िए…