CM योगी ने प्रयागराज में प्रयागराज और विंध्याचल मंडल के विधायकों और MLC के साथ मंगलवार को बैठक की। सर्किट हाउस में हुई विकास कामों की समीक्षा बैठक में विपक्ष का कोई भी जनप्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ। मेजा विधानसभा सीट से सपा विधायक संदीप पटेल ने दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें इस बैठक में नहीं बुलाया गया था। उन्होंने कहा- यह विकास कामों की बैठक नहीं, बल्कि भाजपा के विकास कामों की बैठक है। भाजपा सरकार हमेशा विपक्ष को नजरअंदाज करती रही है। योगी की मीटिंग में सपा की बागी विधायक पूजा पाल मौजूद रहीं। पूजा पाल ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार भी किया था। बैठक से पहले सभी सांसद और विधायकों के मोबाइल सर्किट हाउस में बाहर ही जमा करा लिए गए। मीटिंग में जिले के हर विभाग से जुड़े अफसर भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए आसपास के स्कूलों में हॉफ-डे कर दिया गया। योगी के प्रयागराज दौरे से जुड़ी अपडेट के लिए नीचे एक-एक ब्लॉग से गुजर जाइए…