प्रेमी के साथ मिलकर चाची ने भतीजे को मार डाला:बरेली में चाकू से किए वार, 2 घंटे तक तड़पता रहा, अस्पताल में तोड़ा दम

बरेली में जमीन के विवाद में चाची ने भतीजे की चाकू से ताबड़तोड़ वार करके हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी भाग गए। मौके पर पहुंचे परिवार के अन्य लोगों ने युवक को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां युवक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। देर रात तीनों आरोपी चाची, उसके पति और प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वारदात भुता थाना क्षेत्र के म्यूड़ी कला गांव की है। अब पढ़िए पूरा मामला भुता थाना क्षेत्र के म्यूड़ी कला में उमाकांत (भतीजा) और चरन सिंह (चाचा) अपने परिवार के साथ रहते हैं। उमाकांत की पत्नी कांती देवी ने बताया- शनिवार रात करीब 7 बजे जमीन पर निर्माण को लेकर चाची अनीता से कुछ कहासुनी हो गई। बात थोड़ी देर में बढ़ गई। तभी मेरे पति उमाकांत भी पहुंच गए। उन्होंने मेरे पक्ष में बोलना शुरू कर दिया। तभी वहां खड़ी चाची अनीता गुस्से में कमरे के अंदर से चाकू लेकर आ गई और भतीजे उमाकांत पर वार दिए। इसके बाद वहां खड़ा युवक गौरव ने भी उमाकांत पर चाकू से हमला किया। तभी मेरे पति वहीं जमीन पर गिर गए और तड़पने लगे। इसके बाद दोनों वहां से भाग गए। मैंने शोर मचाया तो आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। तुंरत मेरे पति को कुआं डांडा के सीएचसी लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई। उमाकांत के पिता रामपाल की शिकायत पर अनीता, गौरव और चरण लाल के खिलाफ मुकदमा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *