प्रोफेसर ने लिखा- पतियों की हत्या के लिए RSS जिम्मेदार:नफरत से सोनम-मुस्कान जैसी महिलाएं पैदा हुईं; लखनऊ में छात्रों में गुस्सा

लखनऊ यूनिवर्सिटी के एक और प्रोफेसर ने विवादित बयान दिया। हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर रविकांत चंदन ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, मुस्कान और सोनम रघुवंशी जैसी महिलाएं संघी विचार की उपज हैं…। प्रोफेसर की विवादित पोस्ट पर ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) से जुड़े छात्रों में गुस्सा है। हसनगंज थाने में प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत की गई है, हालांकि अभी केस दर्ज नहीं हुआ है। मुस्कान और इंदौर, वो लड़कियां हैं, जिन पर प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या का आरोप है। मुस्कान मेरठ जेल में बंद है। सोनम मेघालय पुलिस की कस्टडी में है। बता दें कि प्रोफेसर रविकांत चंदन पहले भी विवादों में रहे हैं। 2022 में वाराणसी के काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी प्रकरण में उन्होंने विवादित टिप्पणी की थी। 18 मई, 2022 को उनसे छात्रों ने मारपीट भी की थी। जिसके बाद एक छात्र को यूनिवर्सिटी से निष्कासित कर दिया गया था। सबसे पहले पढ़िए…रविकांत चंदन का पोस्ट ‘मुस्कान और सोनम रघुवंशी जैसी महिलाएं संघी विचार की उपज हैं। ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई फुले, डॉ. अंबेडकर ने महिलाओं के हाथ में कलम और किताब दी। नेहरू ने वो अवसर उपलब्ध कराए। महिलाओं ने शिक्षा हासिल करके सम्मान और स्वाभिमान के साथ जीने का सलीका सीखा। पिछले दशकों में महिलाओं ने बड़े-बड़े मुकाम हासिल किए। लेकिन आरएसएस ने अपने हिंदुत्व की प्रयोगशाला के लिए बेटियों के हाथों में त्रिशूल और तलवार पकड़ा दी। उनके मन में विधर्मियों के खिलाफ हिंसा और नफरत पैदा की। इसका प्रभाव गुजरात और दिल्ली के दंगों में दिखाई दिया। जाहिर तौर पर इस हिंसा और नफरत का इस्तेमाल भीतर भी होना ही था। आज महिलाएं अगर अपने पतियों की हत्या करवा रही हैं तो इसके लिए सिर्फ और सिर्फ RSS की हिंसा और नफरत की मानसिकता जिम्मेदार है।’ एसोसिएट प्रोफेसर बोले- RSS समाज को बांट रहा
दैनिक भास्कर से बातचीत में रविकांत चंदन ने बताया- ये पोस्ट एक दिन पहले किया है। मेरा मानना है कि RSS ने समाज को बांटने का काम किया है। ऐसी घटनाएं पहले नहीं होती थीं। आज संघ की नीति का ये नतीजा है कि ये घटनाएं बेहद आम हो गई हैं। पूर्व छात्र ने पुलिस से शिकायत की
लखनऊ यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र कार्तिक पांडेय ने हसनगंज थाने में एसोसिएट प्रोफेसर रविकांत चंदन के खिलाफ शिकायत की है। मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पांडेय ने तहरीर में लिखा- एसोसिएट प्रोफेसर की सोशल मीडिया फेसबुक पर की गई पोस्ट न केवल मानहानि करने वाली है। बल्कि सांप्रदायिक सद्भाव और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के खिलाफ नफरत फैलाने वाली है। यूनिवर्सिटी के 2 प्रोफेसर भी दे चुके हैं विवादित बयान
इससे पहले लखनऊ यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सौरव बनर्जी को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया था। उन पर PM मोदी समेत BJP-RSS के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप था। बनर्जी को 5 दिन के अंदर जवाब दाखिल करने के आदेश दिए गए थे। सौरव की पोस्ट.. डॉ. माद्री काकोटी ने पहलगाम हमले पर किया पोस्ट
डॉ. माद्री काकोटी को भी नोटिस जारी किया गया था। उन्होंने पहलगाम घटना के बाद पोस्ट किया था। यह पोस्ट पाकिस्तान में वायरल हो गया था। इसके बाद कुलसचिव ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था। …………………. यह खबर भी पढ़ें साले ने शराब पिलाई, नशे में डंडे से मार डाला:लखनऊ में भाई बोला- बहन से प्यार की वजह से दुश्मनी की, शादी से पहले पैर तोड़ा लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में राहुल साहू की हत्या के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया- हम राहुल से बदला लेना चाहते थे। उसको शराब पार्टी के नाम पर अपने साथ ले गए। खुद कम दारू पी और उसको ज्यादा पिलाई। यहां पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *