लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति प्रो. मनुका खन्ना ने रविवार को कुलपति पद का चार्ज ग्रहण कर लिया। प्रो. आलोक कुमार राय ने उन्हें चार्ज हैंडओवर किया। उन्हें IIM कोलकाता का निदेशक बनाया गया है। 1990 में जॉइन किया था लखनऊ विश्वविद्यालय प्रो. मनुका खन्ना को टीचिंग का लगभग 37 साल का अनुभव है। 13 नवंबर 1990 को उन्होंने राजनीति शास्त्र विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर जॉइन किया था। उसके बाद साल 1999 में वो एसोसिएट प्रोफेसर बनीं और फिर 2007 में प्रोफेसर बनीं। 13 अप्रैल 2021 से 13 अप्रैल 2024 तक वह HOD रहीं। 4 अप्रैल 2020 से वह डीन रिक्रूटमेंट एंड असेसमेंट सेल की प्रमुख हैं। 31 मई 2024 से लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति हैं। इसके अलावा वह कैलाश हाल, चंद्रशेखर आजाद हाल को प्रोवोस्ट और असिस्टेंट डीन स्टूडेंट वेलफेयर, असिस्टेंट प्रॉक्टर के पद पर भी काम कर चुकी हैं।