फगवाड़ा के नेशनल हाईवे पर मंगलवार को एक केमिकल टैंकर में आग लग गई, लेकिन ड्राइवर की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। टैंकर में अत्यधिक ज्वलनशील रसायन भरा था और अगर आग नियंत्रण से बाहर होती तो भयानक विस्फोट हो सकता था। जानकारी के अनुसार, डेरा बासी से HCL कंपनी के लिए अमृतसर जा रहा रजिस्ट्रेशन नंबर PB-65L-1975 वाले टैंकर से अचानक धुआं निकलने लगा। ड्राइवर पवन कुमार ने टैंकर के केबिन से धुआं उठता देख गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा किया और तुरंत फगवाड़ा पुलिस कंट्रोल रूम (PCR) को सूचित किया। फायर ब्रिगेड ने तुरंत आग पर पाया काबू PCR इंचार्ज अमन कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को भी बुलाया। फगवाड़ा फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों और फायरमैन दीपक कुमार की अगुवाई में आग पर काबू पाया गया। प्रशासन ने कहा कि तेज़ कार्रवाई के कारण आग टैंकर के तेजाब वाले हिस्से तक नहीं फैली। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना ड्राइवर पवन कुमार ने बताया कि आग लगने का कारण टैंकर की पावर लाइनों में शॉर्ट सर्किट हो सकता है। उन्होंने कहा कि धुआं दिखने से पहले गाड़ी की बिजली तारों में चिंगारियां निकल रही थीं। चश्मदीदों ने ड्राइवर की सूझ-बूझ और तत्परता की सराहना की। आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।