त्योहारों के सीजन से पहले पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसबीएस नगर जिले के मेहली गांव (फगवाड़ा के पास) स्थित एक पोल्ट्री फार्म से पटाखों और विस्फोटक सामग्री का भारी जखीरा बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी एसएसपी मेहताब सिंह की अगुवाई में की गई। पुलिस के अनुसार, जब्त की गई सामग्री का वजन लगभग 3,850 किलोग्राम है और इसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। खास खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बेहराम थाना क्षेत्र के तहत आने वाले मेहली गांव में छापा मारा, जहां अवैध रूप से पटाखों का निर्माण और भंडारण किया जा रहा था। एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत केस दर्ज डीआईजी सतिंदर सिंह के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आरिफ (मुजफ्फरनगर, यूपी), मुस्तकीम अली (मुजफ्फरनगर, यूपी) फिरोज (बागपत, यूपी) के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके खिलाफ Explosive Substances Act की धारा 9B और BNS की धारा 288 व 125 के तहत मामला दर्ज किया है। ये सामग्री बरामद सामान की हो रही फोरेंसिक जांचः एसएसपी पोल्ट्री फार्म को सील कर दिया गया है। बरामद सामान को फोरेंसिक और कानूनी जांच के लिए कब्जे में लिया गया है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह विस्फोटक सामग्री पंजाब में बनाई गई थी या किसी अन्य राज्य से लाकर यहां संग्रहीत की गई थी। उन्होंने कहा कि आपूर्ति श्रृंखला का पता लगाने और इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।