फगवाड़ा में 27 लाख की लूट, वेल्डिंग कटर से एटीएम काटकर कार में साथ ले गए लुटेरे

गांव खजुर्ला में तड़के उस समय हड़कंप मच गया, जब एसबीआई बैंक ब्रांच के साथ लगे एटीएम को लुटेरों ने निशाना बनाते हुए करीब 27 लाख रुपये की नकदी लूट ली। लुटेरे एटीएम को काटकर मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह वारदात सुबह 3:00 से 3:30 बजे के बीच अंजाम दी गई। उस समय सड़कें पूरी तरह सुनसान थीं, जिसका फायदा उठाते हुए लुटेरों ने पहले शटर के ताले तोड़े और फिर वेल्डिंग कटर की मदद से एटीएम मशीन को काट डाला। सूत्रों के मुताबिक इस लूट में तीन लुटेरे शामिल थे, जो स्विफ्ट कार में सवार होकर मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने पहले इलाके की रेकी की और फिर बेहद योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि लुटेरे एटीएम मशीन को भी अपने साथ ले गए, ताकि पहचान से जुड़े कोई सबूत हाथ न लग सकें। डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि उन्हें इस लूट की जानकारी गांव खजुर्ला के सरपंच की ओर से मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। {शेष पेज 3 पर इसी जगह था एटीएम। जनवरी 2025: बटाला में एक एटीएम को लूटने का प्रयास किया गया, जिसमें पुलिस ने एक भारतीय सेना के हवलदार समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी यूट्यूब से तरीका सीख कर उपकरण भी ऑनलाइन मंगवा रहे थे। मई 2025: जालंधर में लुटेरों ने गैस कटर से एटीएम काटा और लगभग 13.82 लाख निकालकर फरार हो गए। दिसंबर 2025: लुधियाना के बस्ती जोधेवाला इलाके में रात में लुटेरे एटीएम के कैश ट्रे को उखाड़कर ले गए। फिर वे कार में फरार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *