फतुहा में जेठुली के पास SH-106 बदहाल:डेढ़ साल से राहगीर परेशान, गड्ढों में भरा पानी, रास्ता जगह-जगह खराब

पटना से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित फतुहा प्रखंड का जेठुली गांव है। ये पटना-बख्तियारपुर स्टेट हाईवे-106 (पुरानी NH-30) पर स्थित है, वहां की सड़कों की हालत पिछले डेढ़ साल से दयनीय बनी हुई है। जेठुली से लेकर कच्ची दरगाह तक यह महत्वपूर्ण रास्ता जगह-जगह खराब हो चुका है। सड़क पर कहीं-कहीं गड्ढे हो गए हैं, तो कहीं जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों की आवाजाही यहां सिर्फ ‘भगवान भरोसे’ ही चल रही है। सबसे बड़ी परेशानी यह है कि बिना बरसात के भी सड़कों पर पानी जमा रहता है। इस पानी भरे रास्ते में कई जगह गड्ढे हैं, जिससे गाड़ी चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह सड़क नवनिर्मित पटना के मरीन ड्राइव (दीदारगंज में खत्म) से बख्तियारपुर और मोकामा जाने का मुख्य रास्ता है। इसके अलावा, कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन पुल की कनेक्टिविटी भी इसी रास्ते पर दी गई है, जिसके कारण पटना-बख्तियारपुर स्टेट हाईवे 106 पर वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है। ऐसे में तालाब जैसी बनी इस सड़क से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग इस पानी भरे रास्ते से बचने के लिए छोटे वाहनों जैसे बाइक को लेकर किनारे में बने फुटपाथ से ही आना जाना करते हैं। सड़क की दुर्दशा पर आक्रोश व्यक्त किया स्थानीय निवासियों ने सड़क की दुर्दशा पर आक्रोश व्यक्त किया है। स्थानीय सुनील प्रसाद ने बताया कि यह सड़क करीब डेढ़ साल से खराब है और पानी जमा रहता है। यहां कोई देखने वाला भी नहीं है। गड्ढों में पानी भरा होने से दुर्घटना की आशंका भी लगी रहती है। एक अन्य स्थानीय निवासी श्रवण प्रसाद ने कहा कि इस रास्ते से गुजरने में डर जैसा लगता है। गाड़ी चालकों को काफी परेशानी होती है। हम तो अब ‘भगवान भरोसे’ ही यहां से गुजरते हैं। हालत लोगों के लिए बड़ा खतरा बनीं स्थानीय कमलेश कुमार ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क की यह हालत लोगों के लिए बड़ा खतरा बन गई है। अधिकारियों को जल्द ही इस समस्या का समाधान करना चाहिए। फतुहा के रहने वाले ई-रिक्शा चालक अनंतू कुमार ने बताया कि जब हम लोग इस रास्ते से ई-रिक्शा लेकर गुजरते हैं, तो हमारी रूह कांप जाती है। एक तो यहां पानी भरा हुआ है, ऊपर से यह डर लगा रहता है कि पानी के अंदर गढ्ढे न हो वरना किसी भी समय हादसा भी हो सकता है। एसडीओ ने दिया चौड़ीकरण का हवाला तत्काल जल निकासी के निर्देश मामले की जानकारी मिलने पर पटना सिटी एसडीओ सत्यम सहाय ने बताया कि पटना-बख्तियारपुर स्टेट हाईवे-106 का चौड़ीकरण होना है। उन्होंने कहा कि चौड़ीकरण होने के दौरान जलजमाव की समस्या दूर हो जाएगी। फिलहाल, तात्कालिक व्यवस्था के लिए एसडीओ ने निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जल निकासी के लिए बीडीओ को बोलकर तत्काल व्यवस्था कराई जाएगी, ताकि लोगों को जलजमाव से निजात मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *