फतुहा में युवक का सड़ा-गला शव मिला:पॉकेट में रखे आधार कार्ड से हुई पहचान, ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका

फतुहा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवचक गांव में मंगलवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर हड़कंप मच गया। यहां महात्माइन नदी के किनारे एक 35 वर्षीय युवक की सड़ी-गली लाश बरामद की गई। फतुहा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। मृतक की शिनाख्त उसके पास से मिले आधार और पैन कार्ड से हुई। उसकी पहचान पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के संजय नगर रोड नंबर 8 निवासी सुरेंद्र प्रसाद के पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर जक्कनपुर थाने की पुलिस के साथ फतुहा पहुंचे मृतक के पिता सुरेंद्र प्रसाद ने आधार कार्ड के जरिए अपने पुत्र की पहचान की। सुरेंद्र प्रसाद के मुताबिक, जितेंद्र गत 8 अक्टूबर को घर से निकला था, जिसके बाद से ही उसका मोबाइल बंद आ रहा था और उसका कोई पता नहीं चल सका था। उन्होंने 9 अक्टूबर को जक्कनपुर थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। पिता बोले- आधार कार्ड पॉकेट में था, उससे पहचान की मृतक के पिता ने बताया कि बेटे के शरीर और चेहरे की हालत इतनी खराब थी कि पहचानना मुश्किल था, लेकिन पॉकेट से मिले आधार कार्ड और पैन कार्ड से पुष्टि हुई कि यह उन्हीं का बेटा है। उन्होंने किसी से दुश्मनी होने की बात से इनकार किया है। लोगों को हत्या की आशंका आसपास के ग्रामीणों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि किसी ने जितेंद्र की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए नदी में फेंक दिया हो। खैर यह मामला पुलिस अनुसंधान का है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। फतुहा एसडीपीओ 1 अवधेश कुमार ने बताया कि शिवचक गांव से एक शव मिला है, जिसने सिर्फ जींस पहन रखी थी। जींस की पॉकेट से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज (NMC) भेज दिया गया है। पुलिस हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है। एसडीपीओ ने बताया कि मौत के कारणों का सही पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *