पटना जिले के फतुहा के नदी थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवक को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। बाइक पर बैठा उसका दूसरा साथी चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा। गिरफ्तार युवक की पहचान फतुहा थाना क्षेत्र के मुराजपुर गांव निवासी सनोज उर्फ रवि कुमार के रूप में हुई है। कच्ची दरगाह की ओर जा रहा था सनोज अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर फतुहा से कच्ची दरगाह की ओर जा रहा था। नदी थाना के गेट पर चल रही वाहन चेकिंग देखकर उसने अपनी बाइक को वापस मोड़कर भागने की कोशिश की। पुलिस को शक हुआ और उन्होंने बाइक का पीछा किया। कुछ दूर खदेड़ने के बाद पुलिस ने बाइक को रोक लिया और सनोज को हिरासत में ले लिया। इसी दौरान, बाइक पर पीछे बैठा उसका दूसरा साथी मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने जब सनोज की तलाशी ली तो उसकी कमर से एक कट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने तत्काल सनोज को गिरफ्तार कर लिया और उसकी बाइक को जब्त कर लिया। वर्चस्व बनाने के लिए हथियार लेकर चलता था पूछताछ में सनोज ने बताया कि वह गांव में अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए यह कट्टा लेकर घूम रहा था। नदी थाना एसएचओ राजू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक सनोज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फरार हुए दूसरे साथी की तलाश जारी है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। वे पता लगा रहे हैं कि कट्टे का क्या इस्तेमाल होने वाला था और फरार युवक कौन है।