फतेहगढ़ साहिब के युवक की अमेरिका में मौत:हाईवे पर ट्रक पलटा, जिंदा जला; 3 साल पहले गया था

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब के युवक की अमेरिका के कैलिफोर्निया में मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव शिवदासपुर के 24 वर्षीय करणवीर सिंह के तौर पर हुई है। करणवीर तीन साल पहले पढ़ाई के लिए अमेरिका गया था। वह वर्तमान में वर्क परमिट पर एक कंपनी में ट्रक ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था। 18 जुलाई को कैलिफोर्निया के हाईवे पर करणवीर का ट्रक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गया। टक्कर के बाद ट्रक पलट गया और उसमें आग लग गई। ट्रक का केबिन आग की लपटों में घिर गया और जिंदा जल गया। करणवीर को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। पिता दलजीत सिंह और चाचा कुलदीप सिंह को 20 जुलाई को हादसे की सूचना मिली। परिवार ने सरकार से करणवीर के शव को भारत लाने में मदद की अपील की है। गांव में शोक की लहर है। परिवार अंतिम संस्कार के लिए शव की वापसी का इंतजार कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *