फतेहगढ़ साहिब में आज पारिवारिक विवाद ने हिंसक मोड़ ले लिया। जिला अदालत के बाहर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और ससुर पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। घायल महिला की पहचान अंजलि बेगम के रूप में हुई है, जबकि उनके पिता का नाम प्यारा शाह है। प्यारा शाह ने बताया कि उनकी बेटी अंजलि का पति हरप्रीत खान के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था। इसी कारण अंजलि ने पति के खिलाफ अदालत में केस दायर किया था। आज जब वे अदालत में पेशी के बाद बाहर निकले, तब हरप्रीत ने उन पर हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना फतेहगढ़ साहिब की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी हरप्रीत खान को तुरंत हिरासत में ले लिया। घायल बाप-बेटी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ झगड़ा रोको कार्रवाई की है और घायलों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।