फतेहगढ़ साहिब में कांग्रेस और आप नेता के बीच बहस:गुरुद्वारा के सामने बेंच लगाने पर विवाद, AAP ने घटिया क्वालिटी का लगाया आरोप

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब के आदर्श नगर हंमायुपुर सरहिंद में गुरुद्वारा साहिब के सामने बेंच लगाने को लेकर विवाद हो गया। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई। पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत करवाया। कांग्रेस के पूर्व पार्षद गुरप्रीत सिंह लाली ने गुरुद्वारा साहिब के सामने श्रद्धालुओं के लिए बेंच लगवाने का काम शुरू कराया था। यह काम सांसद डॉ. अमर सिंह की सांसद निधि से किया जा रहा था। लाली के अनुसार, संगत की तरफ से यह मांग लंबे समय से की जा रही थी। बेंचों की गुणवत्ता पर उठाए सवाल इसी दौरान आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष रमेश कुमार सोनू ने बेंचों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि बेंच घटिया क्वालिटी की हैं। साथ ही कुछ बेंचें गुरप्रीत सिंह लाली के घर के सामने भी रखी जा रही थी मौके पर पहुंची पुलिस दोनों नेताओं के बीच बहस तेज होती गई। मामला बिगड़ता देख स्थानीय पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस ने कहा कि आगे कोई भी कार्रवाई करने से पहले प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *