पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में शनिवार को शहीदी सभा पर लाखों की संख्या में संगत नतमस्तक हुई। सुबह उस पवित्र स्थान से नगर कीर्तन की शुरुआत की गई, जहां साहिबजादों को दीवार में चिनवा दिया गया था। सूबा सरहिंद वजीर खान के हुक्म पर आज ही के दिन उन्हें जीवित ही दीवार में चिनवा दिया गया था। इस मौके पर पर श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज ने सिख कौम के नाम अहम संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जब जालिम हुकूमत के हुक्म पर छोटे साहिबजादों को दीवार में चिनवाया जा रहा था, तब भी उनका जवाब अडिग था कि हमारा शीश कट सकता है, लेकिन हम अपने धर्म से पीछे नहीं हटेंगे। जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज ने कहा कि आज का नौजवान साहिबजादों के दिखाए रास्ते पर चले। उन्होंने कहा कि उस समय की हुकूमत ने यह सोचा था कि इतनी छोटी उम्र में साहिबजादों को शहीद कर सिख धर्म को खत्म कर दिया जाएगा। लेकिन सिखी को कोई ताकत खत्म नहीं कर सकती। शहीदी सभा गुरु गोबिंद सिंह के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की महान शहादत की याद में आयोजित की जाती है। नगर कीर्तन के PHOTOS…