फतेहाबाद के सेक्टर 11 में बिछेंगी एलटी लाइन:नए ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे; एलईडी स्ट्रीट लाइट्स भी लगेंगी, HSVP ने लगाया टेंडर

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) की ओर से सेक्टर 11 में बिजली संबंधी व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाएगा। इसके लिए करीब 70 लाख रुपए का बजट खर्च होगा। इससे सेक्टर 11 में एलटी लाइन बिछाने से लेकर स्ट्रीट लाइट्स तक उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसको लेकर एचएसवीपी की इलेक्ट्रिकल विंग के एक्सईएन कार्यालय ने टेंडर लगा दिया है। टेंडर 10 जुलाई को खोला जाएगा। टेंडर खुलने के बाद कार्यों को गति दी जाएगी। ये करवाए जाएंगे काम टेंडर के अनुसार, सेक्टर 11 में ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे। 11 केवी लाइन बिछाई जाएगी। स्ट्रीट लाइट्स लगाई जाएंगी। ये लाइटें एलईडी होंगी, जिनका तीन साल तक का लायबिलिटी पीरियड भी रहेगा। वहीं, ट्रांसफॉर्मर की लायबिलिटी छह साल की रहेगी। लगातार डेवलप हो रहा सेक्टर एरिया गौरतलब है कि सेक्टर 9 और 11 धीरे-धीरे डेवलप हाे रहा है। सेक्टर 11 के साथ लगते सेक्टर 9 में 200 बेड का नया अस्पताल बना जा रहा है। इससे कुछ ही दूरी पर नया सिटी थाना भी बना दिया गया है। ऐसे में इस एरिया के आने वाले दिनों में और विकसित होने की उम्मीदें हैं, इसलिए अभी से ही एचएसवीपी प्रशासन यहां व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में जुट गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *