फतेहाबाद के DSP पर अवैध वसूली का आरोप:इंटर-कास्ट लव मैरिज के मामले में फंसाने का दिखाया डर, ACB को भेजी शिकायत

फतेहाबाद जिले के भूना खंड के गांव ढाणी भोजराज में इंटरकास्ट लव मैरिज को लेकर हुए विवाद में डीएसपी पर अवैध वसूली के आरोप लगे हैं। एंटी करप्शन ब्यूरो को डीएसपी के खिलाफ शिकायत भेजी गई है। साथ ही डीएसपी के रीडर की एक ऑडियो वायरल हुई है, जिसमें पैसों के लेनदेन को लेकर बातचीत हाे रही है। हालांकि, यह 1 मिनट 48 सेकेंड की ऑडियो की दैनिक भास्कर कोई पुष्टि नहीं करता है। आरोप है कि डीएसपी ने केस में नामजद लोगों को फंसाने की धमकी देकर 9.50 लाख रुपए की अवैध वसूली की है। वहीं डीएसपी ने आरोपों को गलत बताया है। क्या था पूरा मामला दरअसल, 31 जनवरी 2025 को गांव ढाणी भोजराज निवासी युवक-युवती घर से भाग गए थे। दोनों ने 4 फरवरी को अंतरजातीय विवाह कर लिया। युवक एससी कैटेगरी से जबकि युवती जनरल कैटेगरी से है। इस मामले में पुलिस ने पहले तीन दुकानदारों को पकड़ा। इसके बाद दुकानदारों की गिरफ्तारी से नाराज लोगों ने रोड जाम कर दिया गया। पुलिस ने मामले में 15 फरवरी को गांव के 9 लोगों को नामजद करते हुए 50 अन्य के खिलाफ भी एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। पहले इस मामले की जांच डीएसपी जयपाल सिंह को दी गई, लेकिन बाद में जांच अधिकारी डीएसपी संजय बिश्नोई को बना दिया गया। 13 मई को भेजी ACB को शिकायत भूना निवासी व्हिसल ब्लोअर नरेश सोनी ने अवैध वसूली की जानकारी मिलने के बाद मामले को उठाया। उन्होंने सबसे पहले एंटी करप्शन ब्यूरो को 13 मई को शिकायत भेजी। शिकायत के बाद एसीबी हिसार के एसपी के माध्यम से जांच करवाई गई। एसीबी ने शिकायतकर्ता से लेकर ग्रामीणों तक के बयान दर्ज किए। डीएसपी के रीडर की ऑडियो की भी जांच की गई। SC-ST केस की आड़ में भय दिखाने का आरोप नरेश सोनी का आरोप है कि डीएसपी ने एससी-एसटी केस की आड़ में भय का माहौल बनाकर बड़ी रकम की मांग की। आरोप है कि गांव ढाणी भोजराज के 14 कुनबों ने चंदा इकट्ठा किया। इसके बाद 9.50 लाख रुपए डीएसपी को दिए गए। नरेश सोनी का दावा है कि साढ़े पांच लाख रुपए डीएसपी को पकड़ाने की बात तो खुद उनका रीडर मान रहा है। व्हिसल ब्लोकर नरेश सोनी और डीएसपी के रीडर दर्शन के बीच हुई बातचीत के अंश….. नरेश सोनी – पहले पूरी बात तो सामने आने दो, पहले तो पैसे क्लियर करे ना कि कितने पैसे गए हैं, कितने आए हैं। तेरे वाली तो मैं कह दूंगा कि इसका कसूर क्या है, यो धक्के से दे के आए है। कह दूंगा अगला तो नाट गया, अगले ने तो उल्टे गेड़ दिए। रीडर दर्शन – कह दे, लिए कोनी यार, धक्के से गेर गए और उसने ठा के आगे दे दिए। नरेश सोनी – पैसे कितने गए आगे, दर्शन दिल की बताइए, निरनावासी झूठ ना बोलिए। रीडर दर्शन – भाईजी, मैं बताऊ, मनै जो दिए मनै ठा के न्यू के न्यू डिप्टी साहब को दे दिए। नरेश – आगले ने बताए तो होंगे के दिए हैं। रीडर दर्शन – पांच का मनै बेरा है, गिने मैंने भी नी। मेरे को यूं बोले- डिप्टी साहब को देणा है। नरेश – फेर यही बात आगी ना कि 11 लाख बतावे वे, फेर पांच गया है, साढ़े पांच होंगे मान ले तेरे वाले समेत। फेर बीच में तो करग्या काम। रीडर दर्शन – काम कर गया तो फेर वो जाणे, जो बीच में था या डिप्टी जाणे। मैंने तो इतना पता है, मैंने जो दिए वो मैंने उठा के दे दिए। नरेश – तेरी तो मजबूरी है, तू तो नीचे काम करे, तू अगले न नाट भी कोनी सके, वो अफसर के आदेश वाली बात है। दैनिक भास्कर इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। डीएसपी संजय बिश्नोई बोले- शिकायत की है तो जांच हो जाएगी इस मामले में दैनिक भास्कर से बातचीत में फतेहाबाद के डीएसपी (हेडक्वार्टर) संजय बिश्नोई ने कहा कि मामला ढाणी भोजराज का है, जबकि शिकायत करने वाला भूना का है। उसका मामले से कोई संबंध नहीं है। फिर भी अगर किसी ने शिकायत की है तो उसकी जांच हो जाएगी। एसीबी ने मुझसे इस विषय में अभी कोई बात नहीं की है। रीडर से क्या बातचीत हुई है, वह तो रीडर ही बताएगा। मैंने केस में जो जांच की है, वह निष्पक्ष रूप से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *