फतेहाबाद डिवीजन में 10 करोड़ से सुधरेगा बिजली इन्फ्रास्ट्रक्चर:RDSS योजना के तहत होंगे डवेलपमेंट वर्क; कंज्यूमर्स को मिलेगा फायदा

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से फतेहाबाद डिवीजन में बिजली इन्फ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर बनाने के लिए 10 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह सारी प्रक्रिया लॉस रिडक्शन कंपोनेंट के तहत होगी। इससे आने वाले दिनों में उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली उपलब्ध करवाने में मदद मिलेगी। दरअसल, बिजली निगम की पुनर्गठित सुधार-आधारित और परिणाम-संबद्ध वितरण क्षेत्र योजना (RDSS) के तहत यह डेवलपमेंट वर्क करवाए जाएंगे। ये होंगे प्रमुख कार्य…. इस टेंडर के जरिए खुले पड़े एलटी कंडक्टर (बिजली तारों) को विभिन्न आकारों के एलटी बख्तरबंद एक्सएलपीई केबल से बदला जाएगा। इसके अतिरिक्त शहरी क्षेत्र में विभिन्न आकारों के नए एसीएसआर कंडक्टर के साथ मौजूदा खराब हो चुकी एलटी लाइन को फिर से कंडक्ट किया जाएगा। विभिन्न आकारों के नए एसीएसआर कंडक्टर/ एक्सएलपीई केबल के साथ मौजूदा 11 केवी लाइन का विस्तार किया जाएगा। मौजूदा 11 केवी फीडरों का विभाजन किया जाएगा ताकि तकनीकी फाल्ट से बचा जा सके। वेक्यूम सर्किट ब्रेकर्स (VCB) की भी स्थापना की जाएगी। क्या है RDSS योजना बिजली निगम के अधिकारियों के अनुसार, RDSS योजना केंद्र सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है। इसके तहत सुधार आधारित और परिणाम से जुड़ी वितरण क्षेत्र योजना को नया रूप दिया गया है, जो राज्यों में बिजली की आपूर्ति की लागत कम करने और दक्षता में सुधार लाने के लिए शुरू हुई है। इसमें 60 प्रतिशत पैसा केंद्र सरकार जबकि 40 प्रतिशत राज्य सरकार खर्च करती है। एक्सईएन बोले-नियमित रूप से चल रहे सुधार फतेहाबाद डिवीजन के एक्सईएन संदीप मेहता ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि बिजली निगम की ओर से बिजली वितरण में लगातार सुधार के कार्य चल रहे हैं। इन्फ्रास्ट्रक्चर को पहले से और मजबूत बनाया जा रहा है। आरडीएसएस स्कीम के तहत भी काम हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *