फतेहाबाद जिले के टोहाना में नशीली गोलियों की तस्करी के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पंजाब के कंडेल निवासी हुमेश उर्फ बंटू के रूप में हुई है। उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थाना सदर प्रभारी शादी राम ने बताया कि यह कार्रवाई 22 अगस्त 2025 को दर्ज मुकदमा संख्या 178, धारा 22(C), 61, 85 NDPS एक्ट के तहत की गई है। पहले भी दो आरोपी अरेस्ट इसी मामले में पहले भी कंडेल, संगरूर (पंजाब) निवासी बलवंत सिंह उर्फ गोरा और बलवंत सिंह उर्फ भूरी को गिरफ्तार किया जा चुका है। उनके कब्जे से 1500 नशीली गोलियां (NRX Alprazolam Tablets IP 0.50 mg, ALZOC-0.50 MG) बरामद हुई थीं। गिरफ्तार आरोपी हुमेश उर्फ बंटू के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच में सामने आया है कि वह आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत 6 अलग-अलग आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं। थाना सदर पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है। इसका उद्देश्य नशीले पदार्थों की आपूर्ति श्रृंखला और इस गिरोह में शामिल अन्य सहयोगियों की पहचान करना है। मामले की आगे की जांच जारी है।