फतेहाबाद में ढिंगसरा से खैरातीखेड़ा रोड पर नहर के पास बने मोड़ पर ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत हो गई। ट्रैक्टर पलटा हुआ देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर चालक को बाहर निकाल कर एम्बुलेंस बुलाकर सिविल अस्पताल भिजवाया। मगर युवक को बचाया नहीं जा सका। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के परिजनों को सूचना दी गई। ढिंगसरा से खैरातीखेड़ा की ओर जा रहा था युवक जानकारी के अनुसार, भट्टू कलां निवासी युवक ट्रैक्टर लेकर गुरुवार रात को ढिंगसरा से खैरातीखेड़ा की ओर जा रहा था। इसी दौरान नहर के पास मोड़ पर ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया। इससे ट्रैक्टर सवार युवक उसके नीचे दब गया। दौड़कर पहुंचे आसपास के लोग आसपास के लोगों ने ट्रैक्टर पलटने की आवाज सुनी तो वे दौड़कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्रैक्टर के नीचे से युवक को निकाला और तत्काल हेल्पलाइन पर कॉल करके एम्बुलेंस मंगवाई। साथ ही मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई। फिलहाल युवक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवाया गया है। शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम होगा।