फतेहाबाद शहर की पॉश कॉलोनी अंजलि कॉलोनी के खाली प्लॉट में दो कैंटर व पिकअप से पुलिस ने नशे की बड़ी खेप बरामद की है। इन वाहनों में 9 क्विंटल 60 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ है। जिन्हें 66 कट्टों में भरकर रखा हुआ था। यह नशे की खेप फतेहाबाद शहर व आसपास के गांवों में सप्लाई की जानी थी। डीएसपी संजय बिश्नोई की मौजूदगी में टीम ने रेड कर यह नशा पकड़ा है। सोमवार रात को शुरू हुई रेड कार्रवाई अलसुबह तक चलती रही। जानकारी के अनुसार, हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने स्वामी नगर बाईपास पर एक ट्रक से 90 किलो डोडापोस्त बरामद किया था। पूछताछ में ट्रक चालक ने बताया कि यह डोडापोस्त वह अंजलि कॉलोनी से लेकर आया था। इसी इनपुट के आधार पर कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने अंजलि कॉलोनी में रेड की। यहां खाली प्लॉट में खड़े डाक पार्सलनुमा तीन कैंटर व एक पिकअप से भारी मात्रा में डोडापोस्त बरामद किया गया। एक वाहन में 29 तो दूसरे में भरे थे 31 कट्टे टीम के अनुसार, पिकअप से 29 कट्टे, एक कैंटर में से 31 कट्टे जबकि दूसरे कैंटर से 6 कट्टे बरामद किए हैं। इन सभी कट्टों में डोडापोस्त भरा हुआ था। पुलिस ने डोडापोस्त के साथ इन तीनों वाहनों को भी कब्जे में ले लिया है। तलवंडी राणा का निवासी है तस्कर यह नशे की बड़ी खेप हिसार जिले के गांव तलवंडी राणा निवासी व्यक्ति की कोठी के पास खाली प्लॉट से बरामदगी की गई है। इसी व्यक्ति को नशा तस्कर बताया गया है। यह काफी समय से इस कोठी में रह रहा था। पड़ोसियों को यह व्यक्ति अपना खुद का ट्रांसपोर्ट का काम बताता था। इसी कारण यहां बड़े वाहनों को खड़ा करने का कारण बताता रहा। पुलिस अब इस व्यक्ति को पकड़ कर उससे पूछताछ में नशे के नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास करेगी।