फतेहाबाद जिले के टोहाना में कार की टक्कर से नेत्रहीन भाई के साथ परीक्षा देकर लौट रहे युवक की मौत हो गई। गांव नागला निवासी 27 वर्षीय सुनील अपने नेत्रहीन भाई वीरेंद्र को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) परीक्षा केयरटेकर बनकर उसकी मदद करने करने गया था। परीक्षा के बाद दोनों भाई सिरसा से बाइक पर वापस लौट रहे थे। सुबह की शिफ्ट में परीक्षा देने के बाद जब दोनों भाई वापस आ रहे थे, तभी पिरथला रोड से नागला की ओर मुड़ते समय एक क्रेटा कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों भाई सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। एक भाई की मौत दूसरे की टांगे टूटी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया। नेत्रहीन वीरेंद्र की टांगें टूट गईं और उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में भेज दिया। मामले की जांच में जुटी पुलिस सदर थाना प्रभारी शादीराम ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सुनील अपने नेत्रहीन भाई का केयरटेकर बनकर उसकी मदद करने गया था। इस दुखद घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषी कार ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।