हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से फतेहाबाद में 26 और 27 जुलाई को ली जाने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET 2025) परीक्षा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। रोडवेज बसों के अतिरिक्त प्राइवेट बसों को भी हायर किया गया है। जिले में 253 बसों से परीक्षार्थियों को सिरसा व जींद भेजा जाएगा। यही बसें उन्हें वापस लेकर आएंगी। रोडवेज प्रशासन ने 143 बसें खुद की और 111 बसें परिवहन समितियों की लगाई हैं। इन सभी को रूट बनाकर दे दिए गए हैं। इन बसों के ड्राइवर पांचों कलस्टर से परीक्षार्थियों को लेकर एग्जाम सेंटर रवाना होंगे। गौरतलब है कि जिले से एक शिफ्ट में 14500 परीक्षार्थी सिरसा व जींद जाएंगे। इनमें से करीब 12500 ऐसे परीक्षार्थी हैं, जिनके सेंटर सिरसा जिले में बनाए गए हैं। चारों शिफ्ट में करीब 54 हजार परीक्षार्थी फतेहाबाद जिले से जींद व सिरसा जाएंगे। भट्टू में दो एग्जाम सेंटर, वही सबसे ज्यादा दूर जिले में 38 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। इनमें से सिर्फ दो एग्जाम सेंटर भट्टू स्थित गवर्नमेंट कॉलेज में बनाए गए हैं। इन्हीं एग्जाम सेंटर की सबसे ज्यादा दूरी है। कॉलेज फतेहाबाद जिला मुख्यालय से करीब 27 किलोमीटर दूर है। इसके अतिरिक्त गांव खाराखेड़ी स्थित निजी स्कूल में बना एग्जाम सेंटर करीब 20 किलोमीटर दूर है। बाकी सभी एग्जाम सेंटर फतेहाबाद शहर में ही बनाए गए हैं, जिनकी दूरी एक से तीन किलोमीटर ही हैं। इन हेल्पलाइन नंबरों पर बस व ठहरने की ले सकेंगे जानकारी प्रशासन ने परीक्षार्थियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। बसों के साथ-साथ ठहरने की जानकारी लेने के लिए भी परीक्षार्थी हेल्पलाइन नंबर 01667-230013, 230405, 230722, 230737 पर संपर्क कर सकते हैं। एमरजेंसी में डायल 112 की भी ली जा सकेगी मदद वैसे तो प्रशासन की ओर से दूसरे जिलों में ले जाने से लेकर अन्य जिलों से आने वालों को एग्जाम सेंटर तक पहुंचाने के लिए बसों की पूरी व्यवस्था की गई है। मगर फिर भी परीक्षार्थी एमरजेंसी में पुलिस की डायल 112 गाड़ी की भी मदद ले सकेंगे। एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि डायल 112 की गाड़ियां गश्त पर रहेंगी। जरूरत पड़ने पर डायल 112 की टीम परीक्षार्थी की मदद के लिए पहुंच जाएगी। गेट पर ही लगेगी बायोमेट्रिक हाजिरी परीक्षार्थियों की जांच व बायोमेट्रिक हाजिरी के लिए एग्जाम सेंटर के मुख्य द्वार पर ही टीम तैनात रहेगी। इस बार ऐसी व्यवस्था की गई है कि अभ्यार्थियों को हाजिरी लगवाने के लिए अधिक समय तक नहीं खड़ा होना पड़ेगा। 30 परीक्षार्थियों के लिए एक बायोमेट्रिक मशीन रखी जाएगी।