फतेहाबाद जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित गांव धांगड़ के नानकपुरा हनुमान मंदिर में शनिवार अलसुबह चोरी का प्रयास किया गया। चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका। चोर गैस कटर लेकर मंदिर पहुंचा था। उसने मंदिर के बाहर लगा एक ताला तोड़ दिया, लेकिन अंदर का ताला नहीं टूट पाने के कारण चोरी नहीं हो पाई। पहले सीसीटीवी तोड़े, फिर ताला तोड़ा मंदिर के पुजारी छोटेलाल ने बताया कि चोरी से पहले चोर ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों को नुकसान पहुंचाया, ताकि उसकी पहचान न हो सके। कैमरे तोड़ने के बाद चोर ने ताले काटने का प्रयास किया, लेकिन अंदर का मजबूत ताला उसकी कोशिशों के आगे नहीं टूटा। पुजारी ने सीसीटीवी फुटेज देखी सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो ताले टूटे और सीसीटीवी कैमरे क्षतिग्रस्त मिले। ग्रामीण बजरंग वर्मा ने बताया कि सीसीटीवी डीवीआर से फुटेज देखी गई, तो उसमें एक व्यक्ति मंदिर के बाहर चक्कर लगाता नजर आया। उसी व्यक्ति द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। इसके बारे में पुलिस सूचना को दी गई है, लिखित शिकायत भी दी जाएगी। समिति और श्रद्धालुओं में रोष घटना के बाद मंदिर समिति और श्रद्धालुओं में रोष है। लोगों ने पुलिस से मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने और रात्रि गश्त तेज करने की मांग की है। संदेह है कि किसी नशेड़ी किस्म के व्यक्ति ने चोरी का प्रयास किया है।