पंजाब के फरीदकोट में एक्टिवा और कार की टक्कर हो गई, जिससे एक्टिवा सवार बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई। मृतकों की पहचान गांव बग्गेआना निवासी टहिल सिंह (67) और उनकी पत्नी कर्मजीत कौर (65) के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद थाना सिटी कोटकपूरा पुलिस द्वारा मामले की जांच कर रही है। दोनों शवों का फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल से पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। हादसा सोमवार देर शाम अमृतसर बठिंडा नेशनल हाईवे से सटे कोटकपूरा के देवी वाला रोड पर हुआ। फरीदकोट जिले के ही बग्गेआना गांव निवासी सेवानिवृत्त बिजली कर्मचारी टहिल सिंह अपनी पत्नी कर्मजीत कौर के साथ एक्टिवा पर सवार होकर गांव से शहर की ओर आ रहे थे। जब वे देवी वाला रोड से अमृतसर बठिंडा नेशनल हाईवे के पास पहुंचे तो उनकी एक कार के साथ टक्कर हो गई। टक्कर के कारण दोनों सड़क पर गिर गए और दोनों को गंभीर चोटें आईं। उन्हें इलाज के लिए फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां पर दोनों की मौत हो गई। इस मामले में सिटी थाना पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम के बाद वारिसों को सौंप दिए जाएंगे शव -एसएचओ
इस मामले में थाना सिटी कोटकपूरा के एसएचओ सब इंस्पेक्टर चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस मृतक के बेटे के बयान के आधार पर कानूनी कार्रवाई कर रही है। दोनों शवों को फरीदकोट मेडिकल कॉलेज अस्पताल से पोस्टमॉर्टम के बाद वारिसों को सौंप दिया जाएगा।