फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में अग्रवाल कॉलेज विदेशी डांसर के बेली डांस के चलते सुर्खियों में आ गया। कॉलेज में इंटरनेशनल कल्चरल अवेयरनेस प्रोग्राम में 16 देशों की फीमेल मॉडल व डांसर आईं। इसी दौरान विदेशी मॉडलों ने जहां 52 गज का दामण पहनूंगी, मटक के चालूंगी…जैसे गानों पर रैंपवॉक किया वहीं ठुमके भी लगाए। उसके बाद जब बेली डांस शुरू हुआ तो स्टूडेंट्स हुल्लड़बाजी पर उतर गए और पुलिस कर्मियों के लिए उन्हें संभालना मुश्किल हो गया। इसी बीच कार्यक्रम में खास मेहमानों के रूप में आगे सौफे पर बैठे DC विक्रम सिंह और जॉइंट पुलिस कमिश्नर (JCP) राजेश दुग्गल उठकर चले गए। बेली डांस का वीडियो वायरल होने के बाद अभिभावक एकता मंच ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। हरियाणा एकता अभिभावक मंच के महासचिव कैलाश शर्मा ने कहा विद्या के मंदिर में ऐसा नहीं होना चाहिए। यह एक को-एड कॉलेज है, जिसमें लड़के व लड़कियों के सामने ऐसा डांस हुआ।
कार्यक्रम से जुड़े PHOTOS देखिए… 16 देशों की मॉडल और डांसर पहुंचीं
अग्रवाल कॉलेज में मंगलवार से शुरू हुए इंटरनेशनल कल्चरल अवेयरनेस प्रोग्राम में भारत के अलावा रूस, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, इजिप्ट, न्यूजीलैंड, एस्टोनिया, कोरिया, अमेरिका समेत 16 देशों के कलाकारों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि JCP राजेश दुग्गल और अति वशिष्ठ अतिथि डीसी फरीदाबाद विक्रम सिंह रहे। भाजपा नेता गोपाल शर्मा, बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा के भाई टिपर चंद शर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। बेली डांस पर शुरू होते ही मचा शोर
प्रोग्राम के शुरू में स्टेज पर मॉडल और डांसरों ने प्रस्तुति दी। विदेश मॉडल हरियाणवी घाघरे में दिखीं और 52 गज का दामण…गीत पर रैम्प वॉक किया। तब तक सभी ठीक रहा। उसके बाद स्टेज पर कजाकिस्तान की डांसर ने रेड ड्रेस में बेली डांस करना शुरू कर दिया। इसके बाद तो कॉलेज के छात्रों ने एक दूसरे के कंधों पर बैठकर डांस करना और शोर मचाना शुरू कर दिया। जिस समय बेली डांस किया जा रहा था उस समय कालेज की छात्राओं से लेकर, कालेज का महिला स्टाफ भी मौके पर ही मौजूद था। कालेज का पूरा कैंपस चिल्लाने की आवाजों से गूंजने लगा। पुलिस कर्मियों के लिए स्टूडेंट्स संभालने मुश्किल हुए
बेली डांस देखकर बॉय स्टूडेंट्स अपनी कुर्सियों से खड़े हो गए। कोई किसी के कंधे पर चढ़कर नाचने लगा तो कोई परना (साफा) लहराने लगा। इसी बीच कुछ स्टूडेंट्स ने मंच के पास जाने की कोशिश की। उन्होंने संभालने के लिए पुलिस मशक्कत करती दिखी। महिला पुलिस कर्मी भी युवकों को बैठने के लिए कहती दिखीं। DC और JCP उठकर चले गए
स्टेज पर जैसे ही डांसर का डांस शुरू हुआ तो DC विक्रम सिंह कुछ असहज दिखे और स्टेज की ओर देखने की बजाय मोबाइल देखने लगे। फिर बगल में बैठे व्यक्ति से बात की। जिसके बाद DC और JCP सौफे से उठकर चल दिए। उनके साथ कॉलेज चेयरमैन देवेन्द्र गुप्ता समेत दूसरे लोग भी उठ गए। चेयरमैन दोनों अधिकारियों को अपने ऑफिस में ले गए और बाहर कैंपस में बेली डांस लगातार जारी रहा। विद्या के मंदिर में आगे ऐसा ना हो
हरियाणा एकता अभिभावक मंच के महासचिव कैलाश शर्मा ने कहा कि प्रत्येक कॉलेज व स्कूल में वार्षिक उत्सव और अन्य कार्यक्रम करने के लिए एक अलग से सांस्कृतिक विभाग होता है। पूरी रूप रेखा तैयार करने की उसी की जिम्मेदारी होती है। अग्रवाल प्रचारिणी सभा इस शहर की सबसे पुरानी और सम्मानित शिक्षण संस्था है, उसको अपने सांस्कृतिक कल्चरल कार्यक्रमों में इस प्रकार के डांस दिखाने से बचना चाहिए और ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि विद्या के मंदिर में आगे ऐसा ना हो। चेयरमैन बोले- वीडियो वायरल होने दो
इस संबंध में कॉलेज के चेयरमैन देवेन्द्र गुप्ता से मोबाइल पर संपर्क किया गया। उन्होंने कहा कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें हम क्या करें। जिसके बाद उन्होंने आगे बात करने से पहले ही फोन काट दिया और बाद में कॉल रिसीव नहीं की।