फरीदाबाद में हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेश नागर ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कई अहम मुद्दों पर जानकारी दी। सबसे पहले उन्होंने बीपीएल परिवारों को मिलने वाले सरसों के तेल की कीमतों में की गई बढ़ोतरी को लेकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि पिछले 7 साल से सरसों के तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था, लेकिन अब 1 लीटर तेल ₹20 की जगह ₹30 में दिया जाएगा, यानी ₹10 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इसी तरह, 2 लीटर तेल लेने वाले लाभार्थियों को ₹100 चुकाने होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बाजार में सरसों का तेल ₹200 प्रति लीटर तक बिक रहा है, इसलिए यह बढ़ोतरी आम जनता पर बहुत बोझ नहीं डालेगी। पराली जलाने की घटनाओं पर नियंत्रण की कोशिश इसके अलावा, पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने गैर-एनसीआर जिलों के ईंट भट्टों पर पराली आधारित बायोमास पेलेट के इस्तेमाल का आदेश जारी किया है। यह कदम पराली जलाने की घटनाओं पर नियंत्रण और वायु प्रदूषण में कमी लाने के उद्देश्य से उठाया गया है। इस आदेश का क्रियान्वयन सात जिलों में किया जाएगा। बीपीएल की आय सीमा बढ़ाई राज्य में बीपीएल राशन कार्डों को रद्द किए जाने के मामले में भी मंत्री ने बात की। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घरों में कार, एसी और अधिक बिजली खपत पाई गई है, उनके खिलाफ जांच के बाद ही राशन कार्ड काटे गए हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां बीपीएल की आय सीमा ₹1.20 लाख से बढ़ाकर ₹1.80 लाख की गई है, ताकि अधिक पात्र परिवारों को इसका लाभ मिल सके।