फरीदाबाद में एक ढाई साल की बच्चे को अमेरिका के एक दंपती ने गोद लिया है। जिस बच्चे को गोद लिया गया है उसको सुनने की समस्या है। दंपती ने एक साल पहले बच्चे को गोद लेने की प्रक्रिया शुरू की थी। मंगलवार को उनको बच्चा सौंप दिया गया। बच्चे को सुनने की समस्या महिला एवं बाल विकास विभाग फरीदाबाद के अंतर्गत कार्यरत जिला बाल संरक्षण इकाई अधिकारी (DCPU) गरिमा ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे की उम्र ढाई साल के करी है। जन्म के बाद से ही बच्चा अनाथ आश्रम में था। अमेरिका के दंपती ने सरकार के मान्यता प्राप्त एडॉप्शन एजेंसी के माध्यम से एस बच्चे को गोद लिया है। बच्चे को इंटरनेशनल एडॉप्शन प्रक्रिया के पूरा करने के बाद गोद लिया गया है। दंपती को इसको पूरा करने में करीब एक साल का समय लगा है। मंगलवार को सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बच्चे को अमेरिकन दंपती को सौंप दिया गया। पति बैक में अकाउंटेंट तो पत्नी है नर्स जिला बाल संरक्षण इकाई अधिकारी (DCPU) गरिमा ने बताया कि अमेरिका के जिस दंपती ने बच्चे को गोद लिया है, वह केंटकी (अमेरिका) शहर का रहने वाले है। पति एक बैंक में अकाउंटेंट है और पत्नी एक अस्पताल में नर्स है। दोनों पर पहले से एक बच्ची भी है। अधिकारी गरिमा ने कहा कि यह केवल एक गोद लेने की घटना नहीं, बल्कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए एक नई आशा, अधिकार और अवसर का प्रतीक है। यह पहल समाज को यह संदेश देती है कि ऐसे बच्चों को भी स्नेह, सम्मान और जीवन में आगे बढ़ने का पूरा अवसर मिलना चाहिए।