फरीदाबाद में अस्पताल पर पत्थरबाजी, VIDEO:ईंट लगने से कर्मचारी घायल; महिला का इलाज करने से मना करने पर भड़के

फरीदाबाद में डॉक्टर द्वारा महिला का इलाज न करने पर गुस्साए कुछ युवकों ने अस्पताल में तोड़-फोड़ कर डाली । इस दौरान एक कर्मचारी को भी चोट भी लगी। अस्पताल प्रबंधन की शिकायत पर सेक्टर 31 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, लेकिन पुलिस अभी कर किसी भी हमलावर को गिरफ्तार नही कर पाई है। इस बीच अस्पताल पर पत्थर बरसा रहे युवकों का वीडियो भी वायरल हुआ है। जानकारी अनुसार, सेक्टर 28 स्थित शंकर अस्पताल के मालिक डॉ सुनील पाराशर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि गत 30 जून की देर रात बसेलवा कॉलोनी निवासी दिनेश एक महिला को इलाज के बहाने अस्पताल लाया था। नाइट ड्यूटी में कार्यरत डॉ सोनू ने महिला से बात करके किसी दूसरे अस्पताल में जाने की सलाह दी। जिसके बाद डॉ सोनू दूसरे मरीज को देखने चले गए। आरोपी दिनेश अस्पताल से बाहर चला गया और कॉल करके पांच-छह युवकों को बुला लिया। अस्पताल के शीशे तोड़ आरोप है कि दिनेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर अस्पताल पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। जिससे अस्पताल के गेट के शीशे टूटकर नीचे गिर गए। आवाज सुनकर अस्पतालकर्मी प्रीतम नागर जब बाहर निकला और हमलावरों को रोकने का प्रयास किया। तो उन बदमाशों ने प्रीतम के सिर पर ईंट से हमला कर दिया। ईंट लगते ही कर्मचारी बेहोश होकर गिर गया। चीख पुकार सुनकर जब तक अस्पताल के अन्य कर्मचारी पहुंचते हमलावर फरार हो गए। इतना ही आरोपी उसके अगले दिन भी हाथों में डंडे लेकर हमला करने के लिए अस्पताल पहुंचे। इस घटना का पूरा विडियो अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी में रिकार्ड हो गया। पुलिस ने जांच शुरू की सेक्टर 31 थाना पुलिस ने अस्पताल के मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। हांलाकि किसी भी आरोपी की अभी तक कोई गिरफ्तारी नही हो पाई है। पुलिस का कहना है कि सीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *