फरीदाबाद में दो स्कॉर्पियो सवार युवकों का स्टंट VIDEO:3 किलोमीटर तक सड़क पर हुड़दंग, खतरे में डाली अपनी और दूसरों की जान

फरीदाबाद में गुरुग्राम जैसी स्टंटबाजी का प्रभाव अब साफ दिखाई देने लगा है। सोमवार रात करीब 9 बजे दो स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार कुछ युवकों द्वारा की गई खतरनाक हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इन युवकों ने न सिर्फ ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाईं, बल्कि अपनी और दूसरों की जिंदगी को भी खतरे में डाला। सड़क पर युवकों द्वारा करीब 3 किलोमीटर तक यह हुडदंग करते हुए दिखे। यह हुड़दंगबाजी लगभग 1 किलोमीटर पीछे से ही की जा रही थी। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सफेद स्कॉर्पियो (UP16 EJ 2082) और काली स्कॉर्पियो एन में कुछ युवक गाड़ी की खिड़कियों पर आधे बाहर बैठकर स्टंट कर रहे थे। कुछ युवक मोबाइल कैमरे से रील बना रहे थे, जबकि काली स्कॉर्पियो में एक युवक आधा बाहर निकल कर सिगरेट पीता हुआ नजर आ रहा है। खिड़कियों से बाहर लटक कर स्टंटबाजी यह युवक बीके चौक से चलते हुए मेट्रो गार्डन रेड लाइट, एक नंबर मार्केट और फिर हार्डवेयर चौक की तरफ चले गए। पूरे रास्ते ये युवक खिड़कियों से बाहर लटककर खतरनाक तरीके से स्टंट करते रहे। इस दौरान उनकी हरकतों से सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों को लगातार असुविधा का सामना करना पड़ा। कई लोगों को अपनी गाड़ियों को इधर-उधर मोड़ना पड़ा, ताकि किसी दुर्घटना से बचा जा सके। वीडियो को राहगीरों ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि सफेद स्कॉर्पियो के शीशों से आधे बाहर बैठे युवक बेपरवाह अंदाज़ में हुड़दंगबाजी कर रहे हैं। वहीं, काली स्कॉर्पियो में एक युवक खिड़की से बाहर निकलकर धुआं उड़ाता हुआ दिखता है। नाको पर मौजूद नहीं थी पुलिस सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जिस रास्ते से ये दोनों गाड़ियां गुजरीं, वहां दो पुलिस नाके होते हैं। पहला बीके चौक पर और दूसरा एक-दो के चौक पर, लेकिन इन दोनों नाकों पर पुलिस नहीं थी, इसलिए किसी भी नाके पर पुलिस ने इन गाड़ियों को रोक नहीं पाई। इससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। युवकों के पहनावे और हरकतों से ऐसा प्रतीत होता है कि वे किसी शादी समारोह में जा रहे थे और मौज-मस्ती के चक्कर में इस तरह की जानलेवा हरकत करते रहे। इस घटना के बाद शहरवासियों में नाराजगी है। अब यह देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है। यहां देखिए फोटो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *