फरीदाबाद जिले के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के साथ उसके पूर्व प्रेमी द्वारा मारपीट और ब्लेड से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक महिला पर पति को छोड़कर उसके साथ रहने का दबाव बना रहा था। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पति को छोड़ने का दबाव बना रहा था पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कन्हैया नाम का युवक उसका पुराना जानकार है। करीब तीन साल पहले वह चोरी के मामले में जेल गया था। जिसके बाद महिला ने उससे हर तरह का संपर्क तोड़ लिया था। वर्तमान में महिला अपने पति और बच्चों के साथ सराय ख्वाजा क्षेत्र की एक कॉलोनी में रह रही है। ब्लड से चेहरे पर हमला किया महिला का आरोप है कि कन्हैया हाल ही में जेल से छूटकर आया है और दोबारा उससे दोस्ती करने तथा पति को छोड़ने का दबाव बना रहा था। वीरवार को जब वह बाजार जा रही थी, तभी रास्ते में कन्हैया उससे मिला। उसने महिला से अपने पति को छोड़कर उसके साथ रहने की बात कही। महिला द्वारा इनकार करने पर आरोपी ने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर ब्लेड से उसके चेहरे पर हमला कर दिया। घटना के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने मौके पर पहुंचकर महिला को आरोपी से बचाया। घायल महिला ने बाद में सराय ख्वाजा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस कर रही है जांच जांच अधिकारी वेदप्रकाश ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी पहले एनआईटी-3 क्षेत्र में रहता था, लेकिन अब वहां से भी मकान खाली कर चुका है। पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।