फरीदाबाद में पूर्व मंत्री के रेस्टोरेंट में लगी आग:बड़ा हादसा होने से टला, किचन चिमनी मशीन में शॉर्ट सर्किट हुआ

फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ स्थित सेक्टर-2 में बने मिलन रेस्टोरेंट में शनिवार रात अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। यह रेस्टोरेंट हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं मौजूदा भाजपा विधायक मूलचंद शर्मा का बताया जा रहा है। घटना शनिवार रात करीब 9 बजे की है। फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची आग लगते ही रेस्टोरेंट में मौजूद कर्मचारियों और स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई। चिमनी मशीन में शॉर्ट सर्किट होने से आग भड़की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रेस्टोरेंट के ग्राउंड फ्लोर पर बने किचन में लगी चिमनी मशीन में शॉर्ट सर्किट होने से आग भड़की। किचन में जमा चिकनाई के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया और चिमनी के पाइप के रास्ते ऊपर की मंजिल तक फैल गई। धुआं बाहर निकालने वाली मशीन और आसपास रखा कुछ किचन का सामान भी आग की चपेट में आ गया। कर्मचारियों मे बिजली की सप्लाई बंद की आग लगते ही रेस्टोरेंट कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बिजली की सप्लाई बंद की और फायर सिलेंडरों की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। कुछ कर्मचारी ऊपर की मंजिल पर पहुंचे और वहां लगी आग को भी काबू में किया। इसी बीच फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने स्थिति को पूरी तरह सुरक्षित किया। घटना की जानकारी मिलने पर अग्रसेन चौकी इंचार्ज धर्मपाल भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की सतर्कता और समय रहते कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। वहीं, पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपरचंद शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि समय पर आग पर काबू पा लेने के कारण किसी भी प्रकार का बड़ा नुकसान नहीं हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *