फरीदाबाद में बल्लभगढ़ के छांयसा गांव में रविवार दोपहर एक युवक का शव खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। युवक 13 जून से लापता था। गर्दन पर स्सी या किसी कपड़े से गला घोंटने के गहरे निशान मिले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार युवक की पहचान पलवल जिले के जल्हाका गांव निवासी राजीव के रूप में हुई है, जो पिछले दो वर्षों से फरीदाबाद की एक फैक्ट्री में काम करता था। शव की हालत और गले पर मिले रस्सी के गहरे निशान साफ इशारा कर रहे हैं कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 13 जून से था लापता, फैक्ट्री भी नहीं पहुंचा राजीव के बड़े भाई भगत सिंह ने बताया कि उसका छोटा भाई राजीव 13 जून को सुबह घर से यह कहकर निकला था कि वह फैक्ट्री में ड्यूटी पर जा रहा है, लेकिन उसी दिन से वह लापता हो गया। जब परिजनों ने फैक्ट्री में संपर्क किया तो पता चला कि वह वहां पहुंचा ही नहीं। हरिद्वार जाने की मिली थी सूचना इसके बाद परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। 17 जून को किसी व्यक्ति ने बताया कि राजीव अपने किसी साथी के साथ हरिद्वार गंगा स्नान करने गया है, जिससे परिवार को थोड़ी राहत मिली, लेकिन 29 जून को उन्हें एक और सूचना मिली जिसने उन्हें झकझोर कर रख दिया। ट्यूबवेल के पास पड़ा मिला शव परिजनों को किसी ने फोन कर बताया कि छांयसा गांव के पास हीरापुर रोड के नजदीक केजीपी रोड से एक एकड़ अंदर गांव के ही विनोद के ट्यूबवेल पर राजीव का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही राजीव के भाई भगत सिंह अन्य परिजनों उदयचंद, प्रेमसुख, देवेंद्र, खजान और समंदर के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि राजीव का शव भूसे के कमरे के सामने पड़ा हुआ था और उसकी गर्दन पर रस्सी या किसी कपड़े से गला घोंटने के गहरे निशान थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार थाना छांयसा प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, इसलिए अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल्स की जांच के आधार पर जल्द ही हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली जाएगी। दो थाने की टीमें कर रही जांच मामले की गंभीरता को देखते हुए फरीदाबाद पुलिस ने दो थानों और तीन क्राइम ब्रांच की टीमें गठित की हैं, जो हर पहलू से जांच कर रही हैं। हालांकि अभी तक किसी आरोपी की पहचान या गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। दो बच्चों के पिता राजीव की 2007 में शादी हुई थी और उसके दो बच्चे हैं। परिवार पूरी तरह टूट चुका है और उन्हें न्याय की उम्मीद है। परिजनों ने प्रशासन से जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़ने और सख्त सजा दिलाने की मांग की है।