फरीदाबाद में बिजनेसमैन को पीटा:हमलावर ने कॉल कर साथियों को बुलाया, सोसाइटी में घुसकर किया हमला, पिता-पुत्र अस्पताल में भर्ती

फरीदाबाद में टीडीआई सोसाइटी सेक्टर 89 में घुसकर एक बिजनेसमैन व उसके बेटे के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पहले कारोबारी की कार में टक्कर मारी और फिर विरोध करने पर अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की गई। पुलिस ने इस मामले में 4 युवकों को गिरफ्तार किया, जिन्हें बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया है।इस घटना के बाद से बिजनेसमैन का परिवार दहशत में है। घायल बाप -बेटे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्या है पूरा मामला टीडीआई सोसाइटी सेक्टर 89 निवासी रचना जैन ने बीपीटीपी थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि शनिवार की रात करीब साढ़े 11 बजे उनका बेटा मोक्ष, परिचित का बेटा कृतज्ञ और एक अन्य अपनी कार से बीपीटीपी डी ब्लॉक मार्केट के एक रेस्टोरेंट से खाना लेने गए थे। जब तीनों खाना लेकर घर वापस आने लगे तो एक कार सवार चालक ने बीपीटीपी डी ब्लॉक के पास पीछे से गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। इस पर मोक्ष, कृतज्ञ और उनके साथी ने कार से उतरकर टक्कर माने वाले कार ड्राइवर का विरोध जताया। कुछ देर बाद कार ड्राइवर ने कॉल करके तीन चार अन्य लोगों को बुला लिया। सोसाइटी में घुसकर किया हमला बिजनेसमैन मनीष जैन की पत्नी रचना ने बताया कि डर के कारण उनका बेटा मोक्ष ने फोन कर घटना की जानकारी दी तो उन्होंने बेटे को घर बुला लिया। तीनों जब कार में बैठकर घर आने लगे तो आरोप है कि टक्कर मारने वाले युवक अपने साथियों के साथ करीब चार किमी दूर तक पीछा करके, उनकी टीडीआई सोसाइटी में घुस आए और वहां बेटे मोक्ष और दोस्त के बेटे कृतज्ञ से मारपीट करने लगे। बच्चों को बचाने के लिए पति मनीष जैन पहुंचे तो आरोपी युवकों ने लोहे के रॉड से तीनों पर हमला कर घायल कर दिया। चीख- पुकार सुनकर सोसाइटी के लोग माैके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी गई। निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज पीड़ित मनीष जैन ने बताया कि युवकों के हमले में बेटा मोक्ष के सिर में और उनके हाथ और गर्दन में चोटें आयी है। दोनों ग्रेटर फरीदाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती हैं। मनीष जैन का अपना कारेाबार है। इस हमले के बाद से परिवार के लोग डर के माहौल में है। पुलिस ने किया अरेस्ट, बेल पर रिहा सूचना पर पहुंची बीपीटीपी पुलिस ने चारों हमलावरों को हिरासत में ले लिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सेक्टर 16 निवासी ध्रुव, मीनार गेट पलवल निवासी मोहित और सेक्टर 85 निवासी राघव और कार्तिक के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बाद में चारों को जमानत पर छोड़ दिया। जांच अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि चारों आरोपियों की उम्र 18 से 22 साल तक के बीच की है। इनमें राघव और कार्तिक सगे भाई हैं। राघव बैंकर्स है और कार्तिक निजी कंपनी में नौकरी करता है। जबकि ध्रुव और मोहित बीटेक और आईआईटी की पढ़ाई कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *