फरीदाबाद में युवक की हत्या:तेजधार हथियार से गला काटा, पार्क में मिली लाश; पास में शराब की बोतलें पड़ी थी

फरीदाबाद में युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। डाबरी पार्क में गुरुवार सुबह खून से लथपथ उसका शव बरामद हुआ। मृतक की गर्दन किसी तेजधार हथियार से कटी हुई थी और शरीर पर कई जगह गहरी चोटों के निशान पाए गए। घटना मुजेसर थाना सेक्टर-24 इंडस्ट्रियल एरिया की है, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, फोरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे एरिया में जांच शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। हालांकि मृतक युवक की पहचान नहीं हुई। शराब की बोतलें और गिलास मिले प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक के आसपास शराब की खाली बोतलें और गिलास मिले हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या से पहले मृतक कुछ लोगों के साथ शराब पी रहा था और बाद में किसी विवाद के चलते उसकी हत्या कर दी गई। मृतक के सिर पर गंभीर चोटें पाई गईं, जिससे लगता है कि किसी पत्थर या भारी वस्तु से वार किया गया हो। मृतक ने ब्लैक कलर की शर्ट और लोवर पहन रखा था, जबकि उसके जूते काफी दूर पड़े मिले। महिला ने दिन में शराब पीते देखा था वहीं एक कूड़ा उठाने वाली महिला रूबी ने बताया कि उसने बीते कल दिन में करीब एक से डेढ़ बजे के बीच इस युवक को उसी स्थान पर शराब पीते हुए देखा था। इसके बाद से वह नजर नहीं आया। महिला ने बताया कि वह आस-पास ही रहता था और संभवतः किसी कंपनी में मजदूरी करता था। युवक की पहचान करने में जुटी पुलिस मुजेसर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम के माध्यम से सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-24 के डाबरी पार्क में एक युवक का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान स्पष्ट हुआ कि युवक की हत्या की गई है, क्योंकि उसके गले पर धारदार हथियार से काटने के निशान हैं और सिर पर भी गंभीर चोटें हैं। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। उसके पास से कोई भी दस्तावेज या पहचान पत्र नहीं मिला। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और आसपास की फैक्ट्रियों में भी जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि उसकी पहचान की जा सके। पुलिस के अनुसार, सुबह जब लोग ड्यूटी पर जा रहे थे, तो उन्होंने पार्क के पास खून से लथपथ शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *