फर्जी प्रश्नपत्र बेचकर ठगी करने वाला जालसाज गिरफ्तार:एक साल से था फरार, आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित था

लखनऊ में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा-2024 का फर्जी प्रश्नपत्र तैयार कर अभ्यर्थियों को बेचने वाले जालसाज को हुसैनगंज पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी करीब एक साल से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। एसीपी हजरतगंज विकास कुमार जायसवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हरीश कुमार भगत मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित वैरागढ़, न्यू सैनिक कॉलोनी का रहने वाला है। वह मूल रूप से बिहार के रोहतास जिले के दीनार थाना क्षेत्र के कोचस का निवासी है। पुलिस भर्ती बोर्ड के सोशल मीडिया सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने 22 अगस्त 2024 को हरीश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि हरीश ने यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का फर्जी प्रश्नपत्र तैयार कर अभ्यर्थियों से संपर्क किया और उन्हें प्रश्नपत्र देकर रुपए वसूले। पुलिस ने बताया हरीश के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर मुकदमा दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह भोपाल में छिपकर रह रहा था। पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस के जरिए उसकी लोकेशन ट्रेस कर उसे दबोच लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *