फाजिल्का की अनाज मंडी में किसानों द्वारा उनकी धान की फसल पर काट लगाए जाने के आरोप लगाए गए हैं। किसानों ने एक शिकायत पत्र मंडी प्रशासन को भी सौंपा। जिसके बाद फाजिल्का एडीसी मैडम अपनी टीम के साथ मंडी में पहुंची और चेकिंग की गई। एडीसी का कहना है कि ऐसी किसी भी शिकायत की पुष्टि नहीं हुई है। चेकिंग में सब सही पाया गया है। जबकि नमी को लेकर किसानों को जो थोड़ी बहुत दिक्कत आ रही थी उसे भी दूर कर दिया गया है। किसी भी किसान ने ऐसी शिकायत नहीं की एडीसी जनरल डॉक्टर मनदीप कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास शिकायत दर्ज करवाई गई थी, कि फाजिल्का की अनाज मंडी में किसानों की फसल को काट लगाई जा रही है। जिसके बाद उन्होंने पूरी मंडी का दौरा किया। इस दौरान उन्हें किसी भी किसान ने ऐसी शिकायत नहीं की। यानी शिकायत की पुष्टि नहीं हो पाई है। कई फसलों में नमी की मात्रा अधिक है ठीक होने पर उन्हें खरीदा जाएगा हालांकि एडीसी ने कहा की नमी की मात्रा को लेकर किसानों को दिक्कत आ रही है। कई फसलों में नमी की मात्रा अधिक है। जिसे नमी की मात्रा ठीक होने के बाद खरीद लिया जाएगा। सही नमी की मात्रा वाली कोई भी फसल की ढेरी मंडी में नहीं मिली है जिसकी खरीद न हुई है। इस मौके पर उनके साथ खरीद एजेंसियों के इंस्पेक्टर और आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष गोल्डी सचदेवा मौजूद रहे।