फाजिल्का में अस्पताल में पकड़ा चोर:साथी फरार, दवा लेने खड़े व्यक्ति की जेब से निकाला मोबाइल, नशे की पूर्ति के लिए वारदात

फाजिल्का जिले में अबोहर के सरकारी अस्पताल में मोबाइल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पिछले दो दिनों में चार वारदातें सामने आई हैं। शनिवार सुबह दो युवकों ने एक मरीज का मोबाइल चुराने का प्रयास किया। लोगों ने उनमें से एक युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं साथी भागने में कामयाब रहा। जानकारी के अनुसार अबोहर निवासी अश्विनी शर्मा डॉ. सुरेश कंबोज के कमरे के बाहर दवा लेने के लिए लाइन में खड़े थे। इसी दौरान दो युवकों ने उनकी जेब से मोबाइल चुरा लिया। पीड़ित के शोर मचाने पर आसपास के लोगों और फार्मासिस्ट हरदीप ने एक युवक को पकड़ लिया। दूसरा युवक मौके से फरार हो गया। नशे की लत के कारण चोरी पकड़े गए युवक ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह चिट्टे की लत के कारण चोरी करता है। पकडे गए युवक ने अपना नाम संदीप निवासी धर्मनगरी बताया और पूछताछ में माना कि वह अपने साथी के साथ यहां मोबाइल लूटने आया था। उसने बताया कि वह पंजपीर नगर में रहने वाले रमन से चिट्टा खरीदते हैं और मोबाइल के बदले में उन्हें सिर्फ चिट्टे की एक डोज ही मिलती है। जेब से निकाला कैश इधर लोगों ने इसकी सूचना सिटी वन पुलिस को दी। जिसके करीब एक घंटे बाद पीसीआर कर्मी पहुंचें। वहीं मौके पर मौजूद गांव भागू निवासी महेन्द्र ने बताया कि वह भी लैब में अपनी जांच करवाने के लिए खड़ा था तो अज्ञात चोर उसकी जेब से 1700 रुपए चुरा ले गए। सोते हुए दिव्यांग से चोरी
इसके अलावा कल भी धर्मनगरी निवासी काबल सिंह जब अस्पताल में दवा लेने आए तो उनकी जेब से करीब साढे 15 हजार रुपए निकाल लिए गए। इतना ही नहीं चोरों ने अस्पताल में पानी की सेवा करने वाले एक दिव्यांग का सोते समय मोबाइल व नगदी चुरा ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *