फाजिल्का में घर पर पथराव:घर में सो रहे थे ​परिजन, रंजिश में हमला करवाने का आरोप

फाजिल्का के कैलाश नगर में शनिवार देर रात एक मकान पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। उस समय परिवार घर के अंदर सो रहे थे। पथराव से परिवार डर गया। आरोप है कि मकान के गेट पर प्रहार किया गया। परिजनों ने पुलिस में इसकी शिकायत दी है। घर मालिक प्रीतम सिंह ने बताया कि वह रात को सौ रहे थे कि करीब 11:30 बजे के बाद कुछ युवक आए और उनके घर का दरवाजा खटकटया। फिर दुकान का शटर खटखटाने लगे। इसके बाद उनके दरवाजे पर ईंट पथराव शुरू कर दिया। उनके घर में ऊपर के मंजिल में दाखिल होकर कपड़े तक बिखेर दिए। रंजिश में वारदात की आशंका उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा साहिब का मामला चल रहा हैl जहां से वह लौट आए थे। इसको लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के बाद जांच पड़ताल की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसपर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *