फाजिल्का में चलती कार का टायर फटा:डिवाइडर से टकराई बेकाबू गाड़ी, चकनाचूर हुआ अगला हिस्सा; 3 लोगों की बाल-बाल बची जान

फाजिल्का फिरोजपुर फ्लाईओवर के पास अनाज मंडी के नजदीक एक सड़क हादसा हुआ है। श्री मुक्तसर साहिब से तीन लोग कार में सवार होकर आ रहे थे, तभी फाजिल्का फिरोजपुर हाईवे पर फ्लाईओवर के पास अचानक कार का एक टायर फट गया। बेकाबू हुई कार डिवाइडर से जा टकराई। गनीमत रही कि इस दौरान जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कार का काफी नुकसान हो गया है। जानकारी देते हुए श्री मुक्तसर साहिब निवासी और कार चालक कमल वर्मा ने बताया कि वह तीन लोग कार में सवार थे। जो काम के सिलसिले में घर से निकले थे। जब वह फाजिल्का फिरोजपुर हाईवे से होते हुए फाजिल्का के रेलवे फ्लाईओवर को क्रॉस कर रहे थे तो फ्लाईओवर उतरते वक्त अचानक जोरदार धमाके की आवाज आई और कार का टायर फट गया। जिससे कार बेकाबू हो गई और डिवाइडर से जा टकराई। ज्यादा स्पीड में नहीं थी कार कार ड्राइवर कमल का कहना है कि गाड़ी की स्पीड ज्यादा नहीं थी, यही वजह है कि कार सवार तीनों लोगों की जान बाल-बाल बच गई। तीनों को चोट तक नहीं आई, लेकिन उनकी कार को काफी नुकसान हुआ है। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंची है जिनके द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए सड़क के बीच में से हादसाग्रस्त कार को हटवाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *