फाजिल्का में मनरेगा मजदूर यूनियन से जुडे़ लोगों ने अपनी मांगों को लेकर फाजिल्का के डिप्टी कमिश्नर का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया गयाl प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि मनरेगा के काम को पारदर्शी ढंग से नहीं चलाया जा रहा l लगातार उनके द्वारा मांग की जा रही है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही l उन्होंने इस संघर्ष को और तीखा करने की चेतावनी दी है l मनरेगा रोजगार प्राप्त मजदूर यूनियन पंजाब और सर्वभारत नौजवान सभा द्वारा सोमवार को विभिन्न बाजारों में रोष मार्च निकालते हुए डिप्टी कमिश्नर का पुतला फूंक प्रदर्शन किया गया l सर्व भारत नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष शुबेग झांगड भैनी और नरेगा यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप बक्खूशाह ने आरोप लगाया कि फाजिल्का जिले का प्रत्येक वर्ग डिप्टी कमिश्नर के रवैये से परेशान है l उन्होंने आरोप लगाया कि मनरेगा मजदूरों को कानून के मुताबिक काम नहीं दिया जा रहा और न ही कानून के मुताबिक भत्ता दिया जा रहा है l अगर तुरंत कार्रवाई करते हुए नरेगा मजदूरों को कानून मुताबिक काम नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में संघर्ष और तेज किया जाएगा l उन्होंने कहा कि आज 9वीं बार डिप्टी कमिश्नर का पुतला प्रदर्शन हो रहा है l