फाजिल्का में ढाबा मालिक को थप्पड़ मारे VIDEO:ग्राहक को तंदूर पर रखकर रोटी खाने से रोका, कर्मचारी ने करता रहा रोकने का प्रयास

फाजिल्का के सलेमशाह बाजार में एक ढाबे पर तंदूर पर रोटी रखकर खा रहे ग्राहक को रोकना ढाबा मालिक को उस वक्त महंगा पड़ गया जब ग्राहक ने ढाबा मालिक को ही थप्पड़ जड़ दिए । हालांकि ढाबा कर्मचारी उसके आगे हाथ जोड़ते नजर आए। लेकिन ग्राहक उसके मालिक को पीटता दिखाई दे रहा है। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । काली ढाबा के संचालक काली ने बताया कि बुधवार रात को करीब 11:00 बजे दो लोग उनके ढाबे पर आए। जिन्होंने खाना मांगा और वह खाना उनके तंदूर पर रखकर खाने लगे। उसका लड़का करण मौके पर मौजूद था, जिसने उक्त ग्राहक को तंदूर पर रखकर रोटी खाने से मना कर दिया और कहा कि आप साइड में बैठकर खा ले। जिसे लेकर ग्राहक ने हंगामा किया और उसके बेटे से मारपीट की। पुलिस के हवाले किया हमलावर उनका आरोप है कि उक्त युवक शराब के नशे में था जिसके द्वारा बेवजह उसके लड़के के साथ मारपीट की गई है। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, जो पुलिस को दी गई है। हालांकि उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस बुलाई गई और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। मौके पर सीसीटीवी में दिखाई दे रहे ढाबा कर्मचारी विक्की का कहना है कि उसके द्वारा ग्राहक की काफी मिन्नत की गई कि बेवजह ढाबा मालिक से मारपीट न की जाए, लेकिन आरोपी ने बिना किसी बात के हंगामा किया। जिसमें उनके द्वारा इंसाफ की मांग की जा रही है । उधर, सिटी थाना के एसएचओ लेखराज का कहना है कि पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को अपनी हिरासत में ले लिया गया है और बनती कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *